मोदी जी की नीतियों ने गरीब, शोषित,युवा, किसान व महिलाओं को ताकत दी है भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने मोरवन मंडल में किया जनसंपर्क

मंदसौर/नीमच: यह चुनाव विकसित भारत के संकल्प को लेने का चुनाव है। मोदी जी की नीतियों ने देश के गांव गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, युवा, किसान और महिलाओं को ताकत दी है। पहले बेटियों के संबध में जो सोच थी आज वह तेजी से बदल रही है। पहले बेटी का जन्म होता था तो खर्चे की चर्चा होती थी, जैसे वह बोझ हो। लेकिन आज बेटी पैदा होती है तो पूछा जाता है कि बेटी का सुकन्या खाता खुला है कि नहीं आज देश में एक करोड लखपति दीदी है। अब मोदी ने गारंटी दी है कि 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। अयोध्या में राम मंदिर बनने से देश में खुशी का माहौल है। अंग्रेजो के जाने के बाद ही राम मंदिर का काम शुरू हो जाना चाहिए था। लेकिन कांग्रेस की वोट बैंक राजनिति के कारण लटका रहा। मोदी सरकार में भगवान राम न सिर्फ उनके घर लौटे बल्कि एक ऐसे मंदिर का निर्माण हुआ जो भारत की संस्कृति को महान ऊर्जा देता रहेगा। यह बात भाजपा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता ने मोरवन मंडल के ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कही। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता का जगह-जगह पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता ने मोरवन मंडल के अमली भाट, अरनिया मामादेव, बांगरेड, लासुर, धामनिया, बसेड़ी भाटी, मोरवन, बावल, मेलानखेडा, उपरेडा, मोडी, पालराखेडा, समेल ग्रामों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान सुधीर गुप्ता ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में 10 वर्षो में संसदीय क्षेत्र में विकास को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रेलवे के साथ कृषि और पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में संसदीय क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, नीमच में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण होने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई कमी नहीं होगी। अब युवाओं और युवतियों को पढाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पडेगी। इसके साथ नीमच रतलाम का दौहरीकाण का कार्य, नीमच चित्तौड़गढ़ दोहरीकरण कार्य, रतलाम- चित्तौड़गढ़ विद्युतीकरण का कार्य, नीमच से बडी सादडी नवीन रेल लाइन का कार्य के साथ संसदीय क्षेत्र में 10 ओवर ब्रिज व 45 अंडर ब्रिज की सौगात मिली है। इतना ही नहीं सडक निर्माण में भी संसदीय क्षेत्र में नीमच मनासा मार्ग, नीमच सिंगोली मार्ग, भादवा माता सरवानिया महाराज जावद- अठानाढाणी-जसोदा- बडोल मार्ग का निर्माण होने से अब क्षेत्र आधुनिक सड़कों से जुड गया है। इतना ही नहीं मोदी सरकार की हर योजनाओं को भी धरातल पर हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना हो या आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी। एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट देकर क्षेत्र के विकास में सहयोग करे। पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र में कई विकास कार्य किए है। बिजली पानी,शिक्षा से लेकर योजनाओं का हर वर्ग को लाभ मिला है। यह सब विकास के कार्य भाजपा सरकार में ही हो रहा है।प्रधनमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि तीन किस्तों में 6 हजार रुपए किसानों के खाते में आने से खेती से संबधित जरूरी दवाइ,र् खाद, बीज में आर्थिक मदद मिल रही है। एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए सांसद सुधीर गुप्ता को विजश्री दिलाकर क्षेत्र के विकास में सहयोग करे। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में रेलवे के दोहरी, मेडिकल कॉलेज निर्माण, नर्सिंग कॉलेज की स्वीकृति के साथ हर क्षेत्र में विकास हुआ है। कृषि क्षेत्र में रामपुरा -मनासा सिंचाई परियोजना से 125 ग्रामों की भुमि सिंचित होने से किसानों की आय दुगुनी होगी। नीमच जिले में देश की पहली सेमी रिफाइंड मार्फीन उत्पादन इकाई के साथ औधोगिक संरचना में नीमच के झांझर वाडा औधोगिक क्षेत्र का विकास मगराना में गोल्डक्रेस्ट सीमेंट फैक्ट्री से संसदीय क्षेत्र की दशा बदल गई है। इस दौरान विधानसभा संयोजक श्याम काबरा, जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष शुरू पवन भील, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू भील, भाजपा जिला मंत्री दिनेश अहीर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोहन खींची, रामनारायण राठौर, कैलाश सोनी, राजेंद्र सिंह शक्तावत, भरत जाट, शिवम पुरोहित सहित कार्यकर्ता गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी