मनासा: संजय व्यास @ गांव गोगलिया खेड़ी निवासी,,,, पंडित पवन जी शर्मा, अपनी दोनों बालिकाओ के साथ मनासा में कारगिल चौराहे पर, शिक्षा के अधिकार का स्लोगन बोर्ड हाथ में लेकर खड़े हे,,, और मांग कर रहे हे की मेरी बच्चियों को सी एम् राइज स्कूल मनासा में पड़ना हे,,, मेरी एक बालिका कक्षा 6 में पढ़ने वाली उत्तरा शर्मा एवं कक्षा 4 में पढ़ने वाली शिवानी शर्मा हे,,,में अपनी बच्चियों को सी एम् राइज में एडमिशन दिलवाने ले गया था, तो प्राचार्य एवं वहां के स्टाफ ने मुझे बेइज्जत करके बाहर निकाल दिया, और बच्चियों के एडमिशन के लिए मना कर दिया.!
…….में इस घटना से आहात होकर यहाँ खड़ा हु, और मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री डा. मोहन जी यादव से निवेदन करता हु की आपके राज्य में लाडली बहना योजना की धज्जिया उड़ रही हे,,, आपकि लाडली भांजियों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा हे,,, में निवेदन करता हु की ऐसे लापरवाह अधिकारियो पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए एवं मेरी बालिकाओ का सी एम् राइज मनासा में एडमिशन होना चाहिए.!
खैर अंततः जित पिता के संघर्ष की हो गयी,,, और जिस कार्य के लिए वो कई दिनों से विद्यालय के चक्कर लगा रहे थे, वो कार्य कुछ ही घंटो में निपट गया, लेकिन यहाँ इस धरने से एक सवाल खड़ा होता हे, की क्या अब न्याय पाने का यहीं एक रास्ता बचा हे, जो धरना देगा उसी का काम होगा, यदि बच्चो को विद्यालय में प्रवेश के लिए भी धरना देना पड़े तो इससे अधिक शर्मनाक बात क्या होगी.! बहरहाल जो भी हो में यहाँ पिता के हिम्मत और होंसले की दादा देता हु, जिस दिन हर एक आम आदमी इसी तरह अपने हक अधिकार की लड़ाई स्वयं लड़ने को तैय्यार होगा, यक़ीन मानो बड़े से बड़ा बाहुबली भी धराशायी होगा.!