मंदसौर: मंदसौरं नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के भाजपा के अधिक्रत उम्मीदवार वरिष्ठ सांसद सुधीर गुप्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया। गुरूवार को संसदीय क्षे़त्र के पार्टी के वरिष्ठ पदाथिकारियों की मौजूदगी में सांसद सुधीर गुप्ता जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। जहां कलेक्टर दीलीप कुमार यादव के सम्मुख अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि दस वर्षो में संसदीय क्षेत्र में विकास की नई इबादत लिखी गई हैै। चाहे वह रेलवे में नीमच बडी सादडी नवीन रेल लाईन, दोहरीकरण, विघुतीकरण, ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज, स्वास्थ के क्षेत्र में मंदसौर नीमच जिले में मंडिकल काॅलेज की सौगात, सडको के क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस की सौगात, क्रषि क्षेत्र में सिंचाई परियोजना, किसान हितेशी अफीम निती जैसी कई योजनाओं के विकास किर्तिमान स्थापित किए है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, नीमच जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मनासा विधायक माधव मारू, सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, मंदसौर पुर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसोदिया, सुवासरा विधानसभा प्रभारी मंदनलाल राठौर, गोपाल पटवा, मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत, सहित कई कार्यकर्तागण मौजूद थे।
