लोकसभा निर्वाचन के तहत स्‍वतंत्र एंव शांतिपूर्ण मतदान की आवश्‍यक तैयारियां जारी, नीमच जिले में 6 लाख 15 हजार 69 मतदाता कर सकेगें मतदान, 448 मतदान केन्‍द्रों पर की जायेगी वेबकॉस्टिंग, 201 मतदान केन्‍द्रों पर रहेगी विशेष निगरानीनीमच जिले में आचार संहिता प्रभावशील होने से अब तक 3.51 करोड की जप्‍ती


नीमच: जिले में स्‍वंतत्र ,निष्‍पक्ष एंव शंतिपूर्ण लोकसभा निर्वाचन के लिए सभी आवश्‍यक प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्‍तर पर की जा रही है। जिले में 13 मई 2024 को होने वाले मतदान में कुल 6 लाख 15 हजार 069 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगें। इसमें 3 लाख 11 हजार 591 पुरूष एवं 3 लाख 3 हजार 472 महिलाएं तथा 6 अन्‍य मतदाता शामिल है। जिले में 1160 पुरूष एवं 52 महिला इस तरह कुल 1212 सेवा मतदाता है। जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 3 हजार 250 वरिष्‍ठ मतदाता, 6 हजार 996 दिव्‍यांग, (पीडब्‍ल्‍यूडी) मतदाता एंव 17 हजार 809 युवा(18 से 19 वर्ष के मतदाता है) यह जानकारी कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने एसपी श्री अंकित जायसवाल की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में गुरूवार को डाईट सभा भवन नीमच में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए दी। कलेक्‍टर श्री जैन ने बताया, कि जिले में 222 शहरी एंव 521 ग्रामीण मतदाता केन्‍द्र है। जिले में मनासा क्षैत्र में 128 नीमच में 170 एवं जावद में 130 मतदान केन्‍द्रों की वेबकॉस्टिंग की जायेगी। मनासा क्षेत्र में 74, नीमच में 71 एवं जावद में 56 इस प्रकार कुल 201 संवेदनशील मतदान केन्‍द्रों पर विशेष निगरानी रखी जाकर, पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था सुनिशित की जायेगी। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत 18 अप्रैल 2024 को निर्वाचन की सूचना जारी होते ही, नाम निर्देशन पत्र प्रस्‍तुत करने का कार्य शुरू हो गया है। नाम, निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय सु-शासन भवन मंदसौर में 18 से 25 अप्रैल 2024 तक कार्यकारी दिवस में प्रात:11 से अपरांह 3 बजे तक प्रस्‍तुत किये जा सकेगें। अवकाश तिथि 21 अप्रैल रविवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही होगें। अभ्‍यर्थियों के निर्वाचन व्‍यय पर निगरानी एंव आंकलन के लिए विभिन्‍न दल गठित किये गये है। पोस्‍टर, बैनर, पेम्‍पप्‍लेट आदि के मुद्रण के दौरान, मुद्रक एंव प्रकाशक का नाम मुद्रित करना अनिवार्य है। इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन प्रसारण पूर्व जिला स्‍तरीय एम.सी.एम.सी.विज्ञापन का प्रमाणन आवश्‍यक है। प्रिंट मीडिया में मतदान दिवस से एक दिन पूर्व तथा मतदान दिवस को प्रकाशित विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण कराना आवश्‍यक है। कलेक्‍टर श्री जैन ने बताया, कि जिले में निर्वाचन कार्य में 116 कार, जीप, 145 बसें, 9 ट्रक एवं 15 अन्‍य वाहन लगेंगे। एसपी श्री अंकित जायसवाल ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा,कि आचार संहिता प्रभावशील होने की तिथि से अब तक 3.51 करोड से अधिक की राशि जप्‍त की गई है। इसमें लगभग 13 लाख की नगदी 49 हजार 410 लीकर लाहन, 2286 डोडा, लगभग 13 करोड रूपये मूल्‍य की चांदी जप्‍त की गई है, जो गत चुनाव की तुलना में अधिक है। जिले में 400 से अधिक वारंट तामिल कराये जा चुके है। 25 फरार ईनामी अपराधियों को गिरफतार किया गया है। आर्म्‍स एक्‍ट में 50 से अधिक कार्यवाही की गई है। पत्रकारवार्ता में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव शाहू, सहायक संचालक जनसम्‍पर्क श्री जगदीश मालवीय एवं मीडिया के साथी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी