शक्ति केंद्र क़ी बैठक संपन्न


नीमच: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश जैन के नेतृत्व में भाजपा दीनदयाल मंडल के शक्ति केंद्र क्रमांक 1 व 2 की कामकाजी बैठक में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार , नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा , विधान सभा विस्तारक मनीष भावसार का मार्गदर्शन प्राप्त हूआ। जिसमें गांव चलो अभियान, लाभार्थी संपर्क अभियान, बुथ स्तर पर चुनावी सामग्री, बूथ स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाना, पिछले तीन चुनाव के मतगणना के परिणाम, अधिक मतदान कैसे करें, 85 प्लस वोटरों की सूची, बुथ विजय अभियान कार्य योजना आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई व मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री दारासिंह यादव , शक्ति केंद्र 1 के संयोजक राकेश किलोरिया , शक्ति केंद्र 2 के संयोजक रमेश राठौर , पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष चोरसिया , जनभागीदारी अध्यक्ष विजय बाफना , वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद शर्मा , लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा , शक्ति केंद्र प्रभारी अनिल माली , शक्ति केंद्र सह संयोजक राधेश्याम रावत , सहसंयोजक विजेंद्र सिंह बैंस , पार्षद रामचंद्र धनगर , पार्षद प्रतिनिधि केदार राठौर , रोबिन सेठिया , राजेश बैरागी , कन्हैयालाल धाकड़ , मांगीलाल परमार , सतीश दास बैरागी , व्रजराज सिंह चौहान , दिनेश अग्रवाल , सत्यनारायण शर्मा , राजाराम पडरिया , काशीराम धाकड़ , कमल प्रजापति , दिलीप पडरिया , राजेंद्र यादव, रवि यादव , महेश माली , हितेश नामदेव , सहित शक्ति केंद्र के पंच परमेश्वर, बुथ के त्रिदेव, सदस्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन मंडल महामंत्री दारासिंह यादव ने किया व अंत में आभार राकेश किलोरिया ने किया ।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी