नीमच: श्री गोधाम बालाजी मंदिर सीआरपीएफ केंद्रीय विद्यालय के समीप पर हनुमान जन्मोत्सव का भव्य छह दिवसीय आयोजन विश्व हिंदू परिषद व सर्व समाज जनों द्वारा 18 अप्रैल से 23 अप्रेल तक किया जाएगा । जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि 30 मार्च शनिवार को एक भव्य बैठक का आयोजन श्री गोधाम बालाजी मंदिर परिसर विश्व हिंदू परिषद कार्यालय भवन पर आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में सर्व समाज के गणमान्य जन मौजूद रहे, सभी से सहमती लेते हुए हनुमान जन्मोत्सव का छह दिवसीय भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया गया ।
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग के आव्हान पर आयोजित हुई इस बैठक में तय किया गया कि 18 अप्रैल 2024 को भव्य धर्म ध्वजा एवम पोथी यात्रा निकाली जाएगी जो कि बड़े बालाजी से 3:00 बजे प्रारंभ होकर नया बाजार श्री राम चौक जाजू बिल्डिंग बावड़ी वाले बालाजी चौकन्ना बालाजी पुरानी नगर पालिका से होते हुए धर्म ध्वजा यात्रा गोधाम बालाजी मंदिर केंद्रीय विद्यालय के समीप पूर्ण होगी । धर्म ध्वजा यात्रा में रामायण के पात्र का अभिनय करते हुए बच्चे व संतगण शामिल होंगे जिन्हें बैंड ढोल और बग्गी से लाया जाएगा ।
पश्चात 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक तीन दिवसीय हनुमंत महापुराण का आयोजन होगा, इसी कड़ी में 22 अप्रैल को बालाजी महाराज का भव्य अभिषेक एवम अखंड रामायण पाठ किया जाएगा, 23 अप्रैल को सात कुंडीय यज्ञ सुबह 9:00 प्रारंभ होगा,जिसमे 21 जोड़े हवन में यज्ञ करेंगे,साथ ही गोधाम बालाजी मंदिर परिसर क्षेत्र में व्यायाम शाला का भूमि पूजन किया जाएगा, पश्चात मौजूद भक्तजन सामूहिक भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे, इसी दिन शाम को भव्य आरती और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।