नीमच/मंदसौर: श्रीपाल बघेरवाल @ सांसद सुधीर गुप्ता ने सीपीएस पद्धति के सभी अफीम किसानों से अपील जारी करते हुए कहा कि कोई भी किसान भाई किसी भी अधिकारी या मुखियों को किसी भी तरह का रिश्वत का लेन देन ना करें। उन्होने कहा कि विभाग को सिर्फ यह देखना है कि सीपीएस पद्धति के किसानों ने चीरा तो नही लगाया है इसके अलावा किसी तरह से मुखिया या किसी भी संबंधित द्वारा झूठा नियम बताकर या आश्वासन देकर रूपये की मांग की जाती है तो इसकी सूचना सांसद कार्यालय के नंबर या मेरे व्यक्तिगत मोबाइल पर तुरंत दे। सरकार ओर विभाग की सारी योजनाएं पूरी तरह पारदर्शी है। सांसद गुप्ता ने सभी अफीम किसानों से आग्रह किया कि केई भी किसान किसी प्रकार की भ्रामक जानकारी में ना आवे। इसी के साथ ही सांसद गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों से भी चर्चा करते हुए निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार से किसानों को परेशानी नही आये। साथ ही जो इस प्रकार का किसानों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे है उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाये।
