बैंक शाखाएं सभी ऋण प्रकरणों में 25 मार्च के पूर्व स्‍वीकृति जारी कर, हितग्राहियों को लाभांवित करें-श्री गुरूप्रसाद


नीमच: जिले की सभी बैंक शाखाएं विभिन्‍न स्‍वरोजगारमूलक योजनाओं के अन्‍तर्गत प्रस्‍तुत सभी ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता से स्‍वीकृत कर, हितग्राहियों को लाभ वितरित करें। यह निर्देश जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्‍तरीय बैंकर्स समन्‍वय समिति की बैठक में विभिन्‍न हितग्राही, स्‍व-रोजगार मूलक योजना के तहत बैंको को प्रदत्‍त लक्ष्‍य, प्रस्‍तुत प्रकरण एंव स्‍वीकृत प्रकरणों की प्रगति की बैंक शाखावार, विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री पवन कुमार दुबे, महाप्रबंधक श्री अमरसिंह मोरे सहित जिला अधिकारी एंव बैंक शाखाओं के प्रबंधकगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना, स्‍व सहायता समूह योजना, स्‍ट्रीट वेण्‍डर योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मत्‍स्‍य पालन विस्‍तार, संत रविदास स्‍वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन योजना की बैंक शाखावार , विभागवार, प्रस्‍तुत प्रकरण बैंकों द्वारा स्‍वीकृत प्रकरणों की संख्‍या, हितग्राहियों को लाभ वितरण की स्थिति आदि की समीक्षा की।
बैठक में सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा, कि सभी विभागों के जिला अधिकारी, फिल्‍ड के अधिकारियों को नियमित रूप से बैंक शाखाओं से सम्‍पर्क कर, प्रकरण में स्‍वीकृति सुनिश्चित करवाये। उन्‍होनें कहा, कि वित्‍तीय वर्ष समाप्ति पर है, ऐसे में सभी बैंक शाखाएं अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभ वितरण करवायें। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री पवन कुमार दुबे ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिये। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बैंक शाखा प्रबंधकों से कहा, कि सभी बैंक शाखाएं अपने बैंक में लम्बित सभी प्रकरणों में 25 मार्च 2024 के पूर्व स्‍वीकृति जारी करें और स्‍वीकृत प्रकरणों में हितग्राहियों को लाभ वितरित करवायें।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी