देश एवं प्रदेश में विकास और जन भावनाओं के अनुरूप सनातन संस्‍कृति का सम्‍मान हो रहा है-डॉ.यादव, मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव व्‍दारा नीमच में 752 करोड से अधिक केविकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन सम्‍पन्‍न


नीमच: देश, एवं प्रदेश में सम्‍भावनाओं के आधार पर विकास और जन भावनाओं के अनुरूप सनातन संस्‍कृति का सम्‍मान हो रहा है। सनातन संस्‍कृति के तहत वन वासियों को साथ लेकर प्राणी मात्र से प्रेम करते हुए भगवान राम ने आदर्श पुत्र और आदर्श शासक का उदाहरण देश एवं दुनिया के समक्ष प्रस्‍तुत किया है। इसी का परिणाम है, कि हम सभी आज भी राम राज्‍य की स्‍थापना की कामना करते है। राम राज्‍य का अर्थ है, गरीब के जीवन से कष्‍ट मिटाना, देश को स्‍वाभिमान के साथ जीना सिखाना और हर क्षेत्र में सुव्‍यवस्‍था स्‍थापित करना है। उक्‍त विचार प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शुक्रवार को नीमच में विशाल रोड शो और जन आभार यात्रा के पश्‍चात दशहरा मैदान पर आयोजित विशाल आम सभा को सम्‍बोधित करते हुए व्‍यक्‍त किए। इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, पूर्व मंत्री एवं विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, गरोठ के विधायक श्री चंदरसिह सिसोदिया, पूर्व विधायक मंदसौर श्री यशपाल सिह सिसोदिया, नीमच नगर पालिका अध्‍यक्ष स्‍वाती चौपडा, पूर्व सांसद चित्‍तौड श्री श्रीचंद कृपलानी, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान,,सहित नगरीय निकायों के अध्‍यक्ष एवं पार्षदगण, पंचायतों के पदाधिकारी, भी उपस्थित थे।
मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर सबको गर्व है। देश में सांस्कृतिक अनुष्ठान का पर्व चल रहा है, देश में सर्वधर्म सम्‍भाव ही शासन संचालन का आधार है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश संभावनाओं के आधार पर विकास के मार्ग का अनुसरण कर रहा है और भावनाओं के आधार पर सनातन संस्कृति को सम्मानित कर रहा है।


विकास प्रक्रिया में नीमच वासियों से सहयोगी बनने का आव्हान :- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार तेज गति से विकास को समर्पित है इसी का प्रमाण है कि बड़ी संभावना वाले नीमच जिले में अनेकों विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हो रहा है। उन्होंने विकास की इस प्रक्रिया में नीमच वासियों से सहयोगी बनने का आव्हान किया।प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में विकास और जनकल्याण के लिए राज्य सरकार कार्यरत है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के देश के विकास में योगदान एवं प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍व.श्री सुन्‍दरलाल पटवा एवं स्‍वर्गीय श्री विरेन्‍द्र कुमार सखलेचा का स्मरण करते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश के उक्‍त नेताओं व्‍दारा देश एवं प्रदेश के विकास में किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार से लोगों की आशाएं- अपेक्षाएं होती हैं और सरकार की विकास के लिए जवाबदारी होती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनता की सभी आशाओं अपेक्षाओं को पूरा किया है और देश के सामने विद्यमान सभी चुनौतियों का दृढ़ता पूर्वक सामना किया है। राज्य सरकार विकास और जनकल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में कार्यरत है। उन्‍होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार भारत को दुनिया का नम्‍बर एक देश बनाने के लिए संकल्पित है। भारत को भव्‍य, समृद्ध और सबल बनाने के लिए केंद्र सरकार कार्य कर रही है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमने जो कहा वह करके दिखाया है। वर्षो से कुलपति कहे जाने वाले अब कुलगुरू कहलाएंगे। विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में 54 लाख लोगों को लाभ मिला है। टंटया मामा के नाम से विश्‍वविद्यालय स्‍थापित किया है। तात्‍या टोपे, अवंतिबाई लोधी आदि महापुरूषों के नाम पर विश्‍वविद्यालय खोले जाएंगे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि तेंदूपत्‍ता संग्राहकों को अब 3 हजार की जगह 4 हजार रूपये का भुगतान किया जावेगा। उन्‍होने कहा कि जनता का अपमान बर्दाश्‍त नहीं करेंगे। यह जनता के दर्द को समझने वाली सरकार है। जनतंत्र में जनता का स्‍थान सर्वोपरी है, जनता के मामलों में सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। जमीन की रजिस्‍ट्री करवाते ही अब नामांतरण की व्‍यवस्‍था सरकार ने की है।
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि नीमच मेरे ह्दय का टुकडा है, सच्‍चे अर्थो में मेरा घर यही है। नीमच और उज्‍जैन में मेरे लिए कोई फर्क नहीं है। हमने सरकार बनते ही कैलेण्‍डर में विक्रम संवत को स्‍थान देकर गौरांवित किया है।


मुख्‍यमंत्री ने की घोषणाएं :- मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने नीमच में कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए अनेको घोषणाएं की। नीमच के कन्‍या महाविद्यालय में स्‍टेडियम बनाने, भादवामाता में 20 बेड का हॉस्पिटल बनाने और फिजियोथेरेपिस्‍ट की व्‍यवस्‍था करने, नीमच शहर की बंगला बगीचा व्‍यवस्‍थापन की समस्‍या का समाधान करने, कुकडेश्‍वर में नवीन कॉलेज स्‍वीकृत करने, कुकडेश्‍वर में बायपास निर्माण, सिंगोली कॉलेज का उनयन्‍न कर, स्‍नातकोत्‍तर की कक्षाएं प्रारंभ करने, जावद के 40 बेड के अस्‍पताल को 100 बेड में उन्‍नयन करन व रतनगढ सामु‍दायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र क उन्‍नयन करने, जावद से मोरवन सडक को डबल करने, आंतरी माता से भादवामाता तक की सडक के बीच में नलखेडा से सावन तक छूटी हुई 12.5 कि.मी. सडक का निर्माण करवाने की स्‍वीकृति, नीमच हवाई पट्टी को उन्‍नयन करने और नीमच से एयर एम्‍बुलेंस की सेवाएं उपलब्‍ध कराने की घोषणा भी की। मुख्‍यमंत्री ने कहा, कि प्रदेश भर में सरकार व्‍दारा एयर एम्‍बुलेंस की सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाएगी। सरकार ने निर्णय लिया है, कि अब किसी भी मृतक का शव अस्‍पताल से घर पहुंचाने की जिम्‍मेदारी प्रशासन की रहेगी। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने गांधी सागर से 3200 करोड की नीमच जिले की नई सिंचाई परियोजना स्‍वीकृत करने की घोषणा भी की।
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने नीमच में 752.09 करोड की लागत के विभिन्‍न 20 विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर पट्टिका का अनावरण किया। इनमें 593.48 करोड के 4 कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्‍यास तथा 158.61 करोड लागत के विभिन्‍न 16 कार्यो का लोकार्पण भी मुख्‍यमंत्री जी व्‍दारा किया गया। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये ।
मुख्‍यमंत्री ने कार्यक्रम स्‍थल दशहरा मैदान नीमच पर विभिन्‍न विभागों व्‍दारा विकास गतिविधियों, उपलब्धियों और जनकल्‍याणकारी योजनाओं पर आधारित वृहद प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्‍यमंत्री व्‍दारा नीमच में 558 करोड की कपडा एवं परिधान निर्माण की दो ईकाईयों का भूमिपूजन सम्‍पन्‍न। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने नीमच में औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाडा में 558 करोड लागत से स्‍थापित हो रही दो कपडा एवं परिधान निर्माण ईकाईयों का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास किया। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने नीमच के औद्योकि क्षेत्र झांझरवाडा में 135 करोड की लागत से स्‍थापित हो रही विश्‍वेश्‍वरैया डेनिम प्रा.लि.की कपडा एवं परिधान निर्माण औद्योगिक इकाई एवं 450 करोड लागत की मेसर्स स्‍वराज सूटिंग्‍स प्रा.लि.की कपडा एवं परिधान निर्माण ईकाई का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास किया। इन दोनों कपडा एवं परिधान निर्माण ईकाईयों में 2500 लोगों को रोजगार उपलब्‍ध होगा। मुख्‍यमंत्री ने 5 करोड 98 लाख लागत के लालपुरा तालाब योजना एवं 2.5 करोड की लागत से कायाकल्‍प 2.0 के अतंर्गत नगरपालिका नीमच व्‍दारा स्‍वीकृत सडक निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया।
मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने दी नीमच को सौगातें:- मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने नीमच में मैसर्स स्‍वराज सूटिंग्‍स प्रा.लि.व्‍दारा 150 करोड की लागत से झांझरवाडा में स्‍थापित कपडा एवं परिधान निर्माण ईकाई का लोकार्पण किया। इस ईकाई में 600 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्‍ध होगा। इनमें 90 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्‍यमंत्री ने नीमच में सेतु निगम व्‍दारा 1.93 करोड की लागत से रतलाम नसीराबाद मार्ग पर ग्‍वालटोली नाले पर निर्मित उच्‍च स्‍तरीय पुल 1.10 करोड की लागत से पुलिस कल्‍याणकारी योजना के तहत पुरानी पुलिस कॉलोनी में पुलिस वेलफेयर फिलिंग स्‍टेशन (पुलिस पेट्रोल पम्‍प) एवं मोडी, खातीखेडा, धनगांव, कौज्‍या, बरवाडा, देवरान एवं पलासिया में 0.49 करोड लागत से नवनिर्मित उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भवन एवं सीएचओ आवास के कार्यो का लोकार्पण किया । साथ ही आजीविका मिशन के तहत ग्राम मेढकी में 0.44 करोड की लागत से निर्मित, रोजगार के लिए वर्कशॉप, एवं 0.37 करोड की लागत से ग्राम जुनापानी, बधावा एवं लुहारिया जाट में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत निर्मित कृ‍षक सुविधा केंद्रों का लोकार्पण किया। मुख्‍यमंत्री ने नीमच नगरपालिका के वार्ड नम्‍बर 7 में 0.32 करोड की लागत से निर्मित मुख्‍यमंत्री संजीवनी क्लिनिक निर्माण कार्य एवं पुलिस लाईन कनावटी में 0.28 करोड की लागत के लॉन टेनिस खेल मैदान का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम को सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, श्री चंदरसिह सिसौदिया, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान ने भी सम्‍बोधित किया। प्रारंभ में मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कन्‍याओं का पूजन किया। मंचासीन सांसद विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्‍यमंत्री जी को तुलसी का पौधा और अंगवस्‍त्र ओढा कर, स्‍वागत किया। इस अवसर पर संभागायुक्‍त डॉ.संजय गोयल, आईजी श्री संतोष कुमार सिह, डीआईजी श्री मनोज कुमार सिह, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, पंचायत पदाधिकारी, नगरीय निकायों के पदाधिकारी, पत्रकारगण, पार्षदगण एवं बडी संख्‍या में जनसमुदाय उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी