नीमच: लोकेन्द्र फतनानी @ पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष ‘मुखी’ मनोहर अर्जनानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण सिंधी समाज की जनरल मीटिंग कल 18 फरवरी रविवार 2024 को शाम 5 बजे स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव ‘आश्रम’ मंदिर परिसर पर आयोजित की जाएगी। पूज्य सिंधी पंचायत के सचिव महेश वर्धानी एवं मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र फतनानी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सर्व साधारण बैठक में अमर शहीद हेमू कालानी की जन्म जयंती, होली मिलन समारोह (गुलाल लगाएणी कार्यक्रम) एवं चैट्रीचंड्र महोत्सव-2024 धूमधाम से मनाए जाने हेतु विचार विमर्श कर कार्य विभाजन किया जाएगा। साथ ही अन्य प्रमुख सामाजिक मुद्दों पर मुखी साहब की अनुमति से चर्चाएं की जाएगी। पूज्य सिंधी पंचायत ने सिंधी समाज के समस्त संगठनों के पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी तथा समस्त समाजजन से उक्त जनरल मीटिंग में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होने का आग्रह किया है।
