ज्ञानोदय इंटरनेशनल में वंसत पंचमी मनाई गई


नीमच: ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में वंसत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास भरे वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर माँ सरस्वती का विधिवत पुजन अर्चन कर उनकी आराधना की गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों को आज के इस पावन दिवस की विस्तार से जानकारी दी गई। वरिष्ठ शिक्षक श्री प्रेमसुख वर्मा ने वसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को शिक्षा के प्रति गंभीरतापूर्वक ध्यान देने की सीख दी। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना द्वारा अपनी भावनाओं को प्रकट किया। विद्यालय की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने बताया कि वसंत पंचमी वह त्योहार है जो देवी सरस्वती के महत्व को दर्शाता है। देवी सरस्वती बुद्धि, ज्ञान, संगीत, कला और विज्ञान की देवी हैं। यह वसंत ऋतु की शुरुआत का भी प्रतीक है। विद्यालय के प्राचार्य श्री सरीष जोश ने वसंत पंचमी के इस शुभ दिन पर आयोजित कार्यक्रम पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को वसंत पंचमी की हार्दिक बधाईयाँ दी।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी