संस्‍था कृति ने किया शिक्षाविद् मंजुला धीर का सम्‍मान

नीमच: शहर की साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति ने शिक्षाविद् व कृति परिवार की सदस्‍य मंजुला धीर का सम्‍मान किया है। साथ ही उनके कार्यों की सराहना की है। कृति के प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया कि इलेक्‍ट्रॉनिक मार्केट स्थित संस्‍था कृति के कार्यालय पर शनिवार शाम 4 बजे शिक्षाविद् मंजुला धीर का सम्‍मान किया गया। साथ ही संस्‍था के वरिष्‍ठ सदस्‍य रघुनंदन पाराशर का जन्‍मदिन भी मनाया गया। इस अवसर पर कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि कृति परिवार की अभिन्‍न सदस्‍य मंजुला धीर सन् 2011 से निरंतर अब तक स्‍वतंत्रता व गणतंत्र दिवस के जिला स्‍तरीय मुख्‍य समारोह में कुशल संचालन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दे रही है। उनके इस योगदान को देखते हुए गणतंत्र दिवस 2024 के मुख्‍य समारोह में मुख्‍य अतिथि जिला कलेक्‍टर दिनेश जैन व एसपी अमित तोलानी सहित अन्‍य जनप्रतिनिधियों ने सम्‍मान किया है जो कि अपने आप में गौरव की बात है। मंजुला धीर का सम्‍मान करना कृति परिवार के लिए भी गौरव व सम्‍मान की बात है। इस दौरान किशोर जेवरिया, ओमप्रकाश चौधरी, डॉ विनोद शर्मा, डॉ माधुरी चौरसिया, सत्येंद्र सक्सेना, रघुनंदन पाराशर, डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा, दर्शन सिंह गांधी, भरत जाजू, पुष्पलता सक्सेना, महेंद्र त्रिवेदी, राजेश जायसवाल, कमलेश जायसवाल, मुकेश जैन, जगदीश लोगड़ सहित अन्‍य सदस्‍य विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी