ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में पुरस्कार समारोह


नीमच: ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में उच्चतर कक्षाओं का पुरूस्कार समारोह भव्य व रंगारंग रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गत सत्र की विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। विभिन्न गतिविधियों प्रतिस्पर्धाओं में श्रेष्ठतम प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उच्चतर कक्षाओं के विद्यार्थियो को भी विभिन्न स्पर्धाओं के लिए पुरस्कृत किया गया। खेल कूद गीत संगीत चित्र कला जैसी अनेक गतिविधियों की साल भर की प्रतियोंगिताओं के विजेंताओं को संस्था की निदेशिका श्रीमती डॉ. गरिमा चौरसिया ने इस अवसर पर प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया और संकाय की बहुआयामी उपलब्धियों की प्रशंसा की उन्होंने तब से अब तक हुई शानदार प्रगति की सराहना की और कहा कि पाठ्येतर गतिविधियाँ करियर को आकार देने और टीम भावना के साथ काम करने में मदद करती हैं। उन्होंने छात्रों को जीवन की उतार-चढ़ाव भरी यात्रा में अज्ञात उतार-चढ़ाव का सामना करने के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया और उन्हें सौंपे गए कार्य को उसके आकार या महत्व की परवाह किए बिना पूरे दिल से करने की सलाह दी। । प्राचार्य श्री सरिष जोस ने विजेताओ को बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों को भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएँ दी साथ ही कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी