जिले में नवीन उद्योग स्‍थापित करने के लिए पर्याप्‍त जमीन एवं भूखण्‍ड उपलब्‍ध है-श्री जैनकलेक्‍टर ने उद्योगपतियों से किया जिले में औद्योगिक ईकाईयां स्‍थापित करने का आव्‍हान


नीमच: जिले में औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाडा, चेनपुरा, बामनबर्डी, जाट, जनकपुर, दुधवा, दारू, सगराना सहित अन्‍य राज्‍य स्‍तरीय औद्योगिक कलस्‍टर में नवीन उद्योग स्‍थापित करने के लिए पर्याप्‍त संख्‍या में भूखण्‍ड एवं जमीन उपलब्‍ध है। उद्योगपति नवीन उद्योग जिले में स्‍थापित करने के लिए आगे आए, शासन व्‍दारा उन्‍हें हर सम्‍भव सहयोग एवं सुविधा उपलब्‍ध करवाई जाएगी। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में बुधवार को आयोजित जिला स्‍तरीय उद्योग संवर्धन समिति एवं जिला स्‍तरीय निर्यात संर्वधन समिति की बैठक में उपस्थित जिले के उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, महाप्रबंधक उद्योग, जिला अधिकारी एवं बडी संख्‍या में जिले के उद्योगपति एवं व्‍यापारी उपस्थित थे। महाप्रबंधक उद्योग नीमच ने बैठक में उद्योगपतियों को जिलों में विकसित किए जा रहे सात औद्योगिक कलस्‍टरों के बारे में जानकारी देते हुए इन कलस्‍टरों में नवीन उद्योगो की स्‍थापना के लिए हुए अनुबंधो की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि केसरपुरा, सगराना, दारू, दुधवा एवं बामनबर्डी में नवीन औद्योगिक कलस्‍टर के लिए जमीन चिन्हित कर कलस्‍टर का विकास किया जा रहा है। चेनपुरा, बामनबर्डी में 50 हेक्‍टेयर जमीन पर कलस्‍टर का विकास किया जा रहा है। बैठक में एमएसएमई विभाग और औद्योगिक विकास निगम के पास नवीन उद्योगो के लिए उपलब्‍ध भूखण्‍डों, जमीन के बारे में भी विस्‍तार से बताया गया। बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने जिले से निर्यात की सम्‍भावनाओं पर भी उद्योगपतियों से विस्‍तार से चर्चा की। दिव्‍यांगजनों के लिए रोजगार मेला लगाएंगे:- बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि नीमच जिले में दिव्‍यांगजनों को विभिन्‍न उद्योगो में रोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए दिव्‍यांगजन रोजगार मेला आयोजित किया जावेगा। कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा कि दिव्‍यांगजनों की सूची कलेक्‍टोरेट में उपलब्‍ध है, यह सूची उद्योगपतियों को शेयर की जा रही है। उद्योगपति अपने उद्योगो में आवश्‍यकता के अनुरूप रोजगार के लिए दिव्‍यांगजनों को चिन्हित करे और रोजगार मेले में उपस्थित होकर, दिव्‍यांगजनों को उनकी योग्‍यता, स्‍कील्‍ड के अनुरूप रोजगार उपलब्‍ध करवाये। बैठक में उद्योगपतियों, व्‍यापारियों ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी