अवैध रूप गैस टंकिया संग्रहित पाये जाने एवं व्यावसायिक उपयोग पर जप्ति की कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज


नीमच: कलेक्टर श्री दिनेश जैन तथा एडीएम सुनी नेहा मीना के मार्गदर्शन में गुरूवार को श्री सांई इंटरप्राइजेस आनंद विहार कॉलोनी सांई मंदिर रोड़ मनासा स्थित गोदाम के संचालनकर्ता श्री नारायण प्रसाद पिता श्री राम निवासी आनंद विहार कॉलोनी सांई मंदिर रोड़ मनासा की जांच तहसीलदार मनासा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री विजय निनामा एवं पुलिस बल पुलिस थाना मनासा की उपस्थिति में की गई हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन.दिवाकर ने बताया कि जांच के दौरान मौके पर श्री सांई इंटरप्राइजेस आनंद विहार कॉलोनी, मनासा स्थित गोदाम में गैस पाइंट कंपनी के 57 नग गैस सिलेण्डर (क्षमता19.2 किग्रा) एवं 29 नग गैस सिलेण्डर (क्षमता 15 किग्रा) का गोदाम में अवैध रूप से संग्रहित पाया जाकर उसका व्यावसायिक उपयोग किया जाना पाया गया। अवैध रूप से रखे गैस सिलेण्डर के भंडारण के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए। जिससे इनके गोदाम से 57 नग गैस सिलेण्डर (क्षमता 19.2 कि.ग्रा.) एवं 29 नग गैस सिलेण्डर (क्षमता 15 किग्रा) गैस पाइंट को जप्त कर, संबंधितों के विरूद्ध न्यायालय कलेक्टर जिला नीमच में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी