विहिप ने अभिभाषक संघ अध्यक्ष को सौंपा अनुरोध पत्र, गोवंश परिवहन प्रकरणो में अधिवक्ता गण करें सहयोग

नीमच: विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारीयों ने आज जिला अभिभाषक संघ अंतर्गत जिले के अधिवक्ता गणों के नाम एक अनुरोध पत्र प्रेषित किया जिसमें अवैध गोवंश परिवहन में शामिल आरोपियों को दंड दिलाने व वाहनों को राजसात करवाने में मदद का अनुरोध किया। जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारीयो ने जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता मनीष जोशी को एक अनुरोध पत्र भेंट करते हुए जिले के सभी अधिवक्ता गणों से निवेदन किया कि गोवंश के बचाव के लिए हिंदुस्तान का हर वर्ग अपनी ओर से अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। लेकिन लगातार देखने में आ रहा है गुजरात राजस्थान सहित कई प्रदेशों से गोवंश की अवैध तस्करी हो रही है और उन्हें बेरहमी पूर्वक वाहनों में भरकर नीमच जिले के विभिन्न रास्तो से होते हुए महाराष्ट्र वध के लिए ले जाया जाता है, जिसके चलते हमारी धार्मिक सांस्कृतिक भावना को ठेस पहुंचती है।
बीते 20 दिसंबर 2023 को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौ रक्षकों की मदद से नीमच के जीरन व नीमच सिटी पुलिस व नयागांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंश से भरे हुए 9 वाहनों को पकड़ा जिसमें 170 से अधिक की संख्या में गोवंश वध के लिए महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। ऐसी ही कार्रवाई पुलिस की मदद से लगातार की जा रही है। लेकिन देखने में आया है कि गौ तस्करी करने वाले आरोपी किसी ना किसी तरह से कानूनी खामियों का फायदा उठाकर, कानूनी चुंगल से बच जाते हैं और उनका वाहन भी राज सात नहीं हो पाता। बीते 20 दिसंबर सहित आगामी दिनों में होने वाले गो वंश तस्करी के मामलों में आरोपियों को कठोर दंड मिले, साथ ही मुख्य रूप से उनके वाहन राजसात हो इस हेतु विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल परिवार नीमच, जिले के सभी अधिवक्ता गणों से विनम्र अनुरोध करता है कि ऐसे मामलों में पैरवी में शामिल ना होकर या किसी भी अन्य तरीके से मदद कर ऐसे आरोपियों को न्यायालय के माध्यम से दंडित करने व वाहनों को राजसात करवाने की न्यायिक कार्यवाही में हिंदू समाज की मदद करें।अनुरोध पत्र भेंट करने के दौरान जिला मंत्री कैलाश मालवीय, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, सेवा प्रमुख संजय चौरसिया, प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश रावत, मंत्री कपिल बैरागी, संयोजक पवन जायसवार, प्रचार प्रसार प्रमुख विनोद गोठवाल मौजूद रहे।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी