कांग्रेस नेता समंदर पटेल ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कर बंधाया ढांढस

सरवानियां महाराज: कांग्रेस नेता समंदर पटेल ने सरवानियां महाराज मे कुम्हार मोहल्ला निवासी नारायणलाल जी प्रजापत (फुंकवार)के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके साथ ही ग्राम लासूर के लक्ष्मीनारायण जी कारपेंटर के निधन पर उनके निवास स्थान पर जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान श्री पटेल ने क्षेत्र के लोगों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी और राजनीति पर चर्चा की। इस दौरान प्रकाशचंद नपावलिया, रमेश पाटीदार अध्यक्ष नगर कांग्रेस, रमेशचंद्र पलोड़, अभिमन्यु पाटीदार लाला जी, तेजमल टांक , विक्रम धनगर, दिनेश वीरवाल , पप्पू पाल , तेजसिंह चौहान , परमानंद राठौर सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान कांग्रेस नेता समंदर पटेल ने सरवानियां महाराज के मिडिल स्कूल ग्राउंड पर चल रही शुटिंग वाॅलीबाल प्रतियोगिता में भी भागीदारी कर खेल प्रेमियों का उत्साह वर्धन किया।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी