स्वर्गीय कश्मीरीलाल अरोरा की स्मृति में, मध्य प्रदेश राज्य सीनियर महिला पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता नीमच में

नीमच: ख्यातनाम समाजसेवी स्वर्गीय कश्मीरीलाल गंगानगर स्मृति सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 4 जनवरी से 9 जनवरी2024 तक नीमच में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में महिला पुरुष सिंगल्स डबल्स एवं मिक्स डबल्स के मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता अविनाश ग्रुप की प्रयोजकता एवं नीमच जिला बैडमिंटन एसोसिएशन एवं लायन डेन की आयोजकता में संपन्न होगी। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष अरुल अशोक अरोरा एवं सचिव दीपक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यह मध्य प्रदेश रैंकिंग प्रतियोगिता है, जिसमें करीब 200 से ऊपर खिलाड़ी भाग लेंगे। दिनांक 4 जनवरी से 6 जनवरी तक क्वालीफाइंग चक्र होंगे और 7 जनवरी से 9 जनवरी तक मैन ड्राॅ के मैचेस खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में इच्छुक खिलाड़ी मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की आईडी बनवाने के बाद ही प्रविष्टि ले पाएंगे। यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के नियम के आधार पर संपन्न की जाएगी।इस प्रतियोगिता में योनेक्स AS2 फेदर कॉक का उपयोग किया जाएगा। प्रतियोगिता लायन डेन आई एम ए बैडमिंटन हॉल एवं टाउन हॉल पर संपन्न होगी।


Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी