नीमच: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार को वीडियों कॉफ्रसिंग के जरिये अधिकारियों की बैठक में 16 दिसम्बर 2023 से प्रस्तावित विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा और यात्रा कार्यक्रम में आम जनागरिकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित किये जाये। शेष रहे सभी हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने खुले में मांस मछली के विक्रय पर प्रभावी रोक लगाने और धार्मिक स्थलों अथवा अन्य स्थानों पर निर्धारित मापदण्ड के अनरूप ही ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग सुनिश्चित करने तथा इस संबंध में धर्म गुरूओं से संवाद समन्वय एंव चर्चा करने के भी निर्देश दिए। नीमच में इस वीडियों कॉफ्रेसिंग में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह सभी सीएमओं व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
