बिहार में हो गया बड़ा खेला, ED की जब्त की जमीन पर ही दबंगों ने कर लिया कब्जा, जानिए पूरा मामला

हाइलाइट्स

बिहार में ED की ही जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया.
बिहार पुलिस से जमीन छुड़वाने के लिए एजेंसी ने लगाई गुहार.
टॉपर घोटाले के आरोपित बच्चा राय पर दर्ज हुई एफआईआर.

हाजीपुर. बिहार के वैशाली में ED की ही जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. मामला वैशाली जिले का है जहां प्रवर्तन निदेशालय नेदबंगों के कब्जे से अपनी जमीन को छुड़ाने के लिए बिहार पुलिस से गुहार लगाई है. यह पूरा मामला शिक्षा विभाग के माफियाओं से जुड़ा हुआ है. माफिया और गुंडों ने कानून को धता बताते हुए सरकारी जांच एजेंसी को ही चुनौती दे दी है. बता दें कि ईडी के आवेदन के आलोक में पुलिस ने अमित कुमार पर भगवानपुर थाना में 18 नवंबर को कांड संख्या 272/23 दर्ज किया है.

दरअसल, एक समय ऐसा भी रहा है जब बिहार का पूरा शिक्षा महकमा माफियाओं के चंगुल में रहता था. तब पैसे के दम पर एडमिशन से लेकर परीक्षा पास कराने का व्यवसाय चल रहा था. उसी दौर में ही टॉपर घोटाला सामने आया और तब शिक्षा माफियाओं पर एफआईआर दर्ज की गई थी. ईडी ने जांच के बाद माफिया बच्चा राय समेत कई लोगों पर शिकंजा कस उनकी जमीनों को जब्त किया था.

टॉपर घोटाले में वैशाली जिले में स्थित विशुन राय कॉलेज और कॉलेज का प्रिंसिपल बच्चा राय बिहार के शिक्षा महकमे में सबसे बड़े माफिया के तौर पर सामने आए थे. यहां बच्चों को अच्छे नंबर दिलाने और टॉपर बनाने का सिंडिकेट चलाया जा रहा था. जांच के बाद बच्चा राय की गिरफ्तारी हुई और एजेंसी ने बच्चा राय के कॉलेज समेत कई सम्पत्तियों को जब्त कर लिया था. बताया जा रहा है कि इसी बच्चा राय और उसके लोगों ने ईडी की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, दबंगों से अपनी जमीन को छुड़ाने के लिए ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर राजीव रंजन ने भगवानपुर थाने में मामला दर्ज करा कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में एसडीपीओ हाजीपुर ओम प्रकाश ने बताया कि एफआईआर के अनुसार बच्चा राय और उसके गुंडों ने ईडी की संपत्ति पर कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया था, लेकिन फिलहाल निर्माण कार्य रूकवा दिया गया है. एसडीएम ने कहा कि आरोपी बच्चा राय पर भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bihar News, Directorate of Enforcement, Enforcement directorate, Hajipur news, Vaishali news

Source link

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी