नई दिल्लीः बिहार के चर्चित लव स्टोरी के लव गुरु मटुकनाथ एक बार फिर अपनी प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियों में छा गए हैं. कभी प्रेमिका के लिए घर-परिवार को छोड़ने वाले मटुकनाथ को अब उनकी प्रेमिका ही छोड़कर चली गई है, जिससे अभी वो बिल्कुल अकेले हो गए हैं और विरह की जिंदगी जी रहे हैं. मटुकनाथ इन दिनों अपने पैतृक गांव के पास ही कोरचक्का गांव में ओशो इंटरनेशनल स्कूल चला रहे हैं. प्रेमिका जूली के साथ लव अफेयर सामने आने के बाद मटुकनाथ चौधरी से उनका परिवार अलग हो गया और अब जूली भी उनके साथ नहीं रही.
