रेलवे का धांसू पैकेज! केवल 1700 रुपए और करिए मां वैष्णो देवी का दर्शन, सुविधा फाइव स्टार जैसी

IRCTC Vaishno Devi Package: माता वैष्णो देवी में लगातार भक्तों की संख्या में ईजाफा होता जा रहा है. अगर आप भी वैष्‍णो देवी के दर्शन करने जाना चाहते हैं. तो इस खबर में हम आपको इंडियन रेलवे का एक ऐसा पैकेज बताने जा रहे हैं जो आपकी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की मनोकामना तो पूरी कराएगी ही साथ ही यात्रा से लेकर रहने और खाने को सभी सुविधाएं मुहैया करागे वह भी फाइव स्टार होटल में.

हालांकि यह सोचकर लोग परेशान होते रहते हैं कि जाने के लिए कंफर्म टिकट मिलेगा या नहीं. अगर टिकट मिल भी जाएगी तो वहां जाकर रुकेंगे कहां. तो ऐसे परेशानियों को समाप्त करने के लिए भारतीय रेलवे के एक धांसू पैकेज है. अगर आप इसके पैकेज का रेट सुन लेंगे तो हैरान रह जाएंगे. यह पैकेज करीब 1700 रुपये प्रतिदिन का है. इतने कम रेट में आप एसी से सुविधाजनक सफर कर सकते हैं और फाइव स्‍टार होटल में रुक सकते हैं.

पढ़ें- PHOTOS: जज्बे को सलाम! बहादुरी के आगे हारा ‘मिचौंग’, 1 कांस्टेबल ने बचाई 200 की जान

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन ने माता वैष्‍णो देवी नाम से एक पैकेज लांच किया है. यह ट्रेन दिल्‍ली से रोजाना 10 दिसंबर से चलेगी. हालांकि यह पैकेज वेकेशन के दिनों के लिए नहीं है. कामकाजी दिनों के लिए इस पैकैज की घोषणा की गई है. छुट्टियों में इस पैकेज की बुकिंग नहीं की जा सकती है.

क्या है पैकेज में
अब सवाल है कि इस पैकेज की बुकिंग कैसे की जा सकती है. तो जवाब है IRCTC टूरिज्‍म की साइट पर जाकर आप इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. IRCTC का यह पैकेज तीन रात और चार दिन का है. इसके साथ ही इस पैकेज में सफर थर्ड एसी से होने वाला है. ठहरने की बात करें तो इस पैकेज में आप होटल में 6795 रुपये देकर एक रूम में तीन लोग रह सकते हैं. वहीं अगर आपका मन कमरे में 2 लोगों के साथ रुकने का है तो आपको 7855 रुपये चुकाने होंगे. और अकेले रुकने के लिए आपको 10395 रुपए का भुगतान करना होगा. इस पैकेज में खास बात यह है कि अगर आपके साथ बच्चा है तो उसके लिए भी इंतजाम किया गया है. पांच से 11 साल की उम्र बच्चे के लिए अलग से बेड के लिए कुल 6160 रुपये और बेड नहीं चाह रहे हैं तो 5145 रुपये चुकाने होंगे.

कैसे होगी यात्रा?
ट्रेन नई दिल्‍ली से रोजाना रात 10.40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे जम्‍मू पहुंच जाएगी. खास बात यह है कि यह सफर राजधानी से होने वाली है. यहां से गाड़ी से कटरा पहुंचाया जाएगा. यहां से सरस्‍वती भवन में यात्रा पर्ची लेना होगा. फिर होटल पहुंचकर चेक इन करना होगा. नाश्‍ता करने के बाद श्रद्धालुओं को वाणगंगा छोड़ा जाएगा. यहां से चढ़ाई चढ़कर श्रद्धालु दर्शन करेंगे इसके बाद और वह रात तक वापस लौटकर होटल वापस आ जाएंगे. यहां पर डिनर की व्यस्था होगी. अगले दिन दोपहर 12 बजे यहां से चेक आउट करेंगे. बस द्वारा श्रद्धालु जम्‍मू पहुंचेंगे. रास्‍ते में लंच मिलेगा. पैकेज में जम्‍मू में साइट सीन भी कराया जाएगा. इसके बाद शाम को जम्‍मू स्‍टेशन में ड्रॉप कर दिया जाएगा. श्रद्धालु यहां से राजधानी पकड़कर दिल्‍ली वापस आ जाएंगे.

Tags: Irctc, Tourism, Vaishno Devi

Source link

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी