नई दिल्ली. क्रिकेटर और भारत टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के एक फैन का उसके स्कूल वालों ने सस्पेंड कर दिया क्योंकि इस स्टूडेंट ने मैथ्स के पेपर के हर सवाल के जवाब में Thala लिख दिया था. दरअसल धोनी को Thala और माही के नामों से भी पुकारा जाता है. धोनी के फैन ऐसा कुछ करते रहते हैं कि वे मीडिया की सुर्खियों में आ जाते हैं. इस बार स्टूडेंट ने जिस शब्द Thala को चुना है वह तमिल भाषा का है और वह किसी लीडर के सम्मान के लिए इस्तेमाल में आता है. द क्रिकेट लाउंज की खबर में कहा गया है कि यह स्टूडेंट गजोधर है जो अब चर्चा में आ गए हैं.
खबर के अनुसार गजोधर क्रिकेट और एमएस धोनी के दीवाने हैं और वे उन्हें एक बार फिर से खेलते हुए देखना चाहते हैं. धोनी एक बार फिर आईपीएल खेल सकते हैं उन्हें सीएसके ने चुना है. चेन्नई सुपर किंग्स टीम में धोनी पहले भी खेलते रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, बावजूद इसके उनके फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. धोनी के नेटवर्थ में लगाता इजाफा हो रहा है. धोनी ने 39 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्होंने 15 अगस्त 2020 को सोशल मीडिया के जरिए संन्यास का ऐलान किया था.

टी20 विश्व कप, वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दिलाई जीत
वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सालाना करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. बाइक और कार के शौकिन माही की कुल संपत्ति 1000 करोड़ से ज्यादा है. उनकी गिनती दुनिया के अमीर क्रिकेटर्स में होती है. एमएस धोनी की गिनती दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर, फिनिशर और महान कप्तानों में होती है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी के तीनों बड़े खिताब जीते जिनमें टी20 विश्व कप, वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को रिकॉर्ड 5 बार चैंपियन बनाया जबकि 2 बार चैंपियंस लीग का खिताब भी दिलाया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए 12 करोड़ में रिटेन किया था था.
.
Tags: Cricket, Ms dhoni, MS Dhoni news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 23:01 IST