Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Corridor: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अहमदाबाद में साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब में निर्मित भारत की पहली बुलेट ट्रेन टर्मिनल के वीडियो का एक्स पर शेयर किया. मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर काफी तेजी से काम चल रहा है. भारत की पहली बुलेट ट्रेन अगस्त 2026 में चलने का अनुमान है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देश के सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ आधुनिक वास्तुकला की झलक दिखाई गई है. रेल मंत्री ने लिखा, ‘भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए टर्मिनल!’ साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, अहमदाबाद देखें एक झलक.
Terminal for India’s first bullet train!
Sabarmati multimodal transport hub, Ahmedabad pic.twitter.com/HGeoBETz9x
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 7, 2023
बेहद खूबसूरत है टर्मिनल
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित टर्मिनल, भारत की पहली बुलेट ट्रेन के यात्रियों को सेवा देगी, जो अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली है. इस पर एयरपोर्ट के जैसा जगमगाते लाउंज के साथ गाड़ियों के आने जाने के रास्ते भी बने हुए हैं. यहां पर बुलेट ट्रेन, मेट्रो ट्रेन, बीआरटीएस, इंडियन रेल सभी का मेल होगा, जिससे यात्रियों को अपने आगे की यात्रा करने में काफी आराम होगा.
पीएम मोदी ने रखी थी नींव
2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के तत्कालीन पीएम शिंजो आबे के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट की नींव रखी थी. मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी बुलेट ट्रेन औसत चाल 320 किमी प्रति घंटे की चाल से कवर करेगी. इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 350किमी प्रति घंटे तक है सकती है. इस परियोजना में सुरंग और समुद्र के रास्ते भी शामिल हैं. इस परियोजना की लागत लगभग 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपये आने का अनुमान है. इसका 81% पैसा जापान ने दिया है और ये लोन कंपनी द्वारा 0.1% प्रति वर्ष की दर से भारत से लिया जाएगा.
काफी तेजी से हो रहा है काम
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल), मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का निर्माण कर रहा है. इस रूट के 100 किलोमीटर पुल और 230 पायलिंग (समुद्र का भाग) का काम हो चुका है. एनएचएसआरसीएल ने बताया कि लगभग 250 किलोमीटर का काम हो चुका है.
बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण कार्य के लिए जापान के शिंकानसेन टेक्नोलॉजी के टेक्नोलॉजी और कार्यात्मक मार्गदर्शन लिया जाता है. यह कंपनी 50 सालों से अधिक समय से विश्वसनीयता और सुरक्षा के लिए जाना जाता है.
.
Tags: Ashwini Vaishnaw, Bullet train, Bullet Train Project
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 22:52 IST