आतंकी निज्‍जर मामले में कनाडा को फटकार, राज्यसभा में बोले जयशंकर- अमेरिका की तरह इनपुट देते तो…

नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि भारत ने अमेरिकी धरती पर एक खालिस्तानी नेता को मारने की कथित साजिश के संबंध में जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अमेरिका ने इनपुट उपलब्‍ध कराए थे और यह राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है. जयशंकर ने कहा कि कनाडा के आरोपों पर ‘न्‍यायसंगत व्‍यवहार’ की संभावना नहीं है क्‍योंकि ओटावा ने कोई विशिष्ट सबूत या इनपुट प्रदान नहीं किया है.

जयशंकर ने साफ किया है कि अमेरिका और कनाडा की ओर से लगाए गए आरोपों को समान तरीके से देखने का सवाल ही नहीं उठता है क्‍योंकि एक देश ने भारत सरकार को इनपुट उपलब्ध कराए हैं, जबकि दूसरे ने ऐसा नहीं किया था. जयशंकर ने कहा कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा केवल आरोप लगाता रहा है. राज्यसभा में सीपीआईएम सांसद जॉन ब्रिटास की ओर से पूछे गए पूरक सवाल पर जयशंकर ने जवाब दिया. उन्‍होंने कहा कि अमेरिका और कनाडा दोनों देशों ने भारतीय अफसर पर खालिस्‍तानी आतंकवादियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है. जबकि एक देश ने भारत को इनपुट दिया तो दूसरे ने नहीं. ऐसे में दोनों देशों के साथ एक तरह के व्‍यवहार का सवाल ही नहीं है.

आतंकी निज्‍जर मामले में कनाडा को फटकार, राज्यसभा में बोले जयशंकर- अमेरिका की तरह इनपुट देते तो...

अमेरिका द्वारा भारत को “कुछ इनपुट” दिए गए
प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग के हिस्से के रूप में अमेरिका द्वारा भारत को “कुछ इनपुट” दिए गए थे. उन्होंने कहा, “वे इनपुट हमारे लिए चिंता का विषय थे क्योंकि वे संगठित अपराध, तस्करी और अन्य मामलों की सांठगांठ से संबंधित थे.” जयशंकर ने कहा, “इसलिए, क्योंकि इसका हमारी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ता है, इसलिए मामले की जांच कराने का निर्णय लिया गया और एक जांच समिति गठित की गई है.”

Tags: Canada, External Affairs Minister S Jaishankar, Parliament, Parliament Winter Session

Source link

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी