अमेठी में कई ऐसी प्राचीन कई धरोहर और इमारतें हैं जिनका इतिहास सीधे राजाओं से जुड़ा है और इन इमारतों के पीछे कहानियां भी दिलचस्प हैं. एक ऐसी की कहानी का इतिहास करीब 500 वर्ष पूर्व से अधिक है. इस प्राचीन धरोहर नवग्रह सगरा की खासियत है कि इस सगरे का पानी कितना भी मौसम परिवर्तन हो, लेकिन ये कभी नहीं सूखता.
