1989 में जन्मे तौसीफ ताबिश नई पीढ़ी के एक ऐसे शायर हैं, जो मुशायरों में अपने शेरों से दर्शकों का मन मोह लेते हैं. उनके हर शेर पर तेज़ तालियों की गड़गड़ाहट और वाह! का स्वर देखते बनता है. ताबिश मूल रूप से जम्मू-कश्मीर से हैं और देश भर के कई मुशायरों और मंचों का हिस्सा बनते रहते हैं. पढ़ें ताबिश के चुनिंदा शेर…
