हिमाचल में मौसमः तेज धूप से चढ़ा पारा, साच पास बंद, दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

शिमला/चंबा. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के बाद अब लगातार तीन दिन धूप खिल रही है. तेज धूप खिलने से दिन में ठंड से राहत महसूस की जा रही है. हालांकि, सुबह-शाम ठंड है. वहीं, बर्फबारी के चलते अब चंबा के साच पास को बंद कर दिया गया है. चंबा जिला प्रशासन ने  साच पास दर्रे को सभी तरह के वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. बाकायदा पुलिस जवानों की साच पास दर्रे के दोनों छोर पर तैनाती की गई है.

मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र के अनुसार, तीन दिन से धूप खिलने से हिमाचल प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की गई है. करीब आधा डिग्री पारा चढ़ा है. हालांकि, 11 दिंसबर से हिमाचल में फिर से मौसम खराब होने का अनुमान है. फिलहाल, लाहौल स्पीति के समदोह में सबसे कम -3.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है. वहीं, ऊना जिले में सबसे अधिक 26.6 डिग्री तापमान रिक़ॉर्ड हुआ है.

इसके अलावा, शिमला में न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री मापा गया है. उधर, ऊना में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री, सुंदरनगर 25.1, कांगड़ा 24.3, चंबा 24.4, सोलन 24.2, धर्मशाला 24.0, नाहन 22.9, भुंतर 22.6, मंडी 20.0, शिमला 17.4, मनाली 15.7, कल्पा 14.3 और केलांग में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बर्फबारी के चलते मनाली में सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है. अटल टनल के आसपास जमकर हिमपात हुआ था. ऐसे में अब सैलानी बर्फ का मजा लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. सिस्सु औऱ कोकसर भी सैलानी जा रहे हैं.

पांगी के लोगों को परेशानी

साच पास दर्रा बंद होने से सबसे ज्यादा दिक्कत जनजातीय क्षेत्र पांगी के लोगों को होने वाली है. क्योंकि इस मार्ग के बाद होने से उन्हें लंबा सफ़र तय करके गंतव्य तक पहुंचना पड़ेगा. साच पास पांगी पहुंचने का एक शॉर्टकट मार्ग है. ऐसे में जब भी साच पास बंद होता है तो जनजातीय क्षेत्र पांगी के लोगों को अब वाया जम्मू होकर जनजातीय क्षेत्र पांगी में पहुंचना पड़ता. एडीएम चम्बा अमित मेहरा ने ऐहतियातन साच पास को वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित किया गया है. एसडीएम तीसा चुराह और आरसी पांगी से रिपोर्ट मिलने पर ही बंद करने पर फैसला लिया गया है. (चंबा से हेम सिहं के इनपुट के साथ)

Tags: Himachal Government, Himachal pradesh, Shimla News Today, Snowfall in Himachal, Weather Alert

Source link

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी