हादसा या हत्या? चंबा में 21 दिन से लापता युवक की रावी नदी के  किनारे मिली लाश

चंबा. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की भरमौर विधानसभा क्षेत्र के लूणा से 21 दिन पहले 16 नवम्बर एक युवक लापता हो गया दो दिन पहले 5 दिसंबर को अब युवक का शव गेहरा में रावी  नदी किनारे मिला है. युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

दरअसल, 16 नवंबर को कांगड़ा के गगवाल गांव का  24 वर्षीय युवक लूणा  में एक रेस्टोरेंट में शैफ़ का काम करता था. वहां पर कुछ लोगों के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी. इसके बाद वह वहां से भाग गया. उसने अपने घर वालों को मोबाइल पर इसकी सूचना भी दी थी कि उसकी यहां पर लड़ाई हुई है और वहां से निकल चुका है. लेकिन, दूसरे दिन युवक का कोई भी पता नहीं चला. परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

चंबा पुलिस ने युवक की काफी तलाश थी, लेकिन कोई भी पता नहीं चल पाया. अब दो दिन पहले युवक की लाश गेहरा के पास रावी  नदी के किनारे पर मिली तो पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने पोस्टमार्टम रूम के बाहर काफी बवाल काटा. उन्होंने वहां पर कुछ लोगों के खिलाफ हत्या की आशंका  जताई और पुलिस से कारवाई की मांग भी की.

हादसा या हत्या? चंबा में 21 दिन से लापता युवक की रावी नदी के  किनारे मिली लाश, FSL टीम ने की जांच

शव पर किसी भी प्रकार के कोई चोट के निशान नहीं

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव पर किसी भी प्रकार के कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. परिजन मांग कर रहे है कि उन लोगों से  पूछताछ की जाए, जिनसे युवक की लड़ाई हुई थी. पुलिस ने फिलहाल, सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मृतक के भाई ने कहा कि उसके भाई की हत्या हुई है,. जिस तरह से भाई गुम हुआ था और उसके बाद उसका शव मिला. इसमें साफ तौर पर हत्या की आशंका लग रही है. एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि 16 नवंबर को अभिमन्यु लूणा लापता हुआ था. दो दिन पहले उसकी लाश रावी नदी के किनारे मिली है. एफएसएल की टीम को धर्मशाला से बुलाया गया है औऱ टीम जांच कर रही है.

Tags: Chamba news, Himachal pradesh, Shimla News, Shimla News Today

Source link

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी