हाल के दिनों में लालू यादव बेहद रीलैक्स दिख रहे हैं और उनका यह अंदाज कई बार कैमरों में भी कैद होता रहा है. राजद सुप्रीमो कभी वैन से पटना की सड़कों की सैर तो कभी मंदिरों के दर्शन करते, तो कभी पटना के मरीन ड्राइव पर कुल्फी का आनंद लेते हुए दिख जाते हैं. कुछ दिन पहले ही वे ‘लौंडा नाच’ पर लहालोट (आनंद में डूब जाना) होते नजर आए थे. आखिर उनके इस आला अंदाज और रीलैक्स मूड का राज क्या है?
