चोरों का कारनामा, बच्चे भुगत रहे हर्जाना; निवाले पर भी बैन और स्कूल प्रबंधन लाचार  

हाइलाइट्स

मिड डे मील के राशन की चोरी के वारदात के कारण बच्चों का मिड डे मील बंद.
स्कूल प्रशासन ने खड़े किए हाथ तो बच्चों का निवाले पर लगा बैन, मामले की जांच.

रांची. झारखंड में रांची के बच्चों के निवाले की चोरी की वारदात इनदिनों समाने आ रही है. करीब 4 स्कूलों में चोरों ने बच्चों के मिड डे मील के राशन मे चोरी की वारदात सामने आई है जिसके बाद रांची के जगन्नाथपुर इलाके स्थित मॉडल स्कूल में मिड डे मील भी बच्चों को नहीं मिल पा रहा है. 15 दिनों से भी अधिक समय से बच्चों को यहां मिड डे मील पर एक तरह से बैन है.

मामले में स्कूल की छात्रा ने बताया कि जब से चोरी हुई है उसके बाद से ही मिड डे मील बंद है. चोरों ने सारे राशन की चोरी कर ली थी और सिर्फ आलू ही छोड़ा था. आज भी वो आलू चोरी की घटना के बाद से यूं ही जमीन पर बिखरा पड़ा है. वहीं, स्कूल के शिक्षक भुवन प्रसाद ने बताया कि चोरी की वारदात के बाद एक दिन मिड डे मील दूसरे स्कूलों के माध्यम से मुहैया कराया गया था. हालांकि, उसके बाद से अबतक ये सम्भव नहीं हो सका है. वहीं उन्होंने बताया कि चोरों ने गैस सिलिंडर के साथ सारी राशि की चोरी कर ली है.

इस मामले पर रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस चोरी की वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की वारदात कुछ संदेहास्पद होती है, जिसे लेकर भी जांच की जा रही है.

बहरहाल, रांची के नामकुम के 02 सरकारी स्कूल, जबकि रातू के 01 और जगन्नाथपुर के 01 सरकारी स्कूल में चोरी की वारदात हुई है, जिसमें चोरों ने मिड डे मील के राशन पर हाथ फेरा है.

Source link

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी