हाइलाइट्स
सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को लिखा ओपन लेटर.
ओपन लेटर में दुष्यंत दवे ने मामलों की सुनवाई के बीच पीठ बदलने को लेकर जताई नाराजगी.
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है. पत्र में दुष्यंत दवे ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री द्वारा मामलों की लिस्टिंग और पीठ के बदलने की घटनाओं का जिक्र किया और बताया कि वह इन घटनाक्रमों से दुखी हैं. सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीशों को भी भेजे गए पत्र में दवे ने दावा किया कि कुछ सूचीबद्ध मामलों की पीठें बदली जा रही हैं.
उन्होंने पत्र में लिखा, “मैंने व्यक्तिगत रूप से ऐसे कई मामलों को देखा है, जो पहली बार लिस्टिंग होने पर अलग-अलग माननीय पीठों के समक्ष लिस्टेड थे और या जिनमें नोटिस जारी किए गए थे, उन्हें उन माननीय पीठों से हटाकर अन्य माननीय पीठों के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था. पहला कोरम उपलब्ध होने के बावजूद, मामलों को दूसरे माननीय पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जा रहा है, जिसमें दूसरा कोरम अध्यक्षता करता है.’
इसके अलावा उन्होंने पत्र में कहा, ‘कोर्ट नंबर 2, 4, 6, 7 सहित अन्य के समक्ष सूचीबद्ध मामलों को नियमों, अभ्यास और कार्यालय प्रक्रिया पर हैंडबुक … और स्थापित अभ्यास की स्पष्ट अवहेलना में ट्रांसफर कर दिया गया है और अन्य माननीय पीठों के समक्ष सूचीबद्ध किया गया है. मजे की बात यह है कि ऐसा करने में प्रथम कोरम की वरिष्ठता को भी नजरअंदाज किया जा रहा है.’

दुष्यंत दवे का कहना है कि उन्हें खुला पत्र लिखने के लिए मजबूर होना पड़ा. क्योंकि इस शिकायत को उठाने के लिए सीजेआई से व्यक्तिगत रूप से मिलने के प्रयास व्यर्थ है. पत्र में कहा गया कि कई वकीलों की तरफ से सीनियर वकील द्वारा महीनों पहले नियुक्ति मांगे जाने के बावजूद, वे इस मुद्दे को संबोधित करने के लिए सीजेआई से नहीं मिल पाए हैं. दवे ने कहा कि उन्होंने इस चिंता को व्यक्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल से मुलाकात की थी. प्रशासनिक पक्ष में रोस्टर के मास्टर के रूप में दवे ने सीजेआई से इसपर तुरंत ध्यान देने और सुधारात्मक उपाय करने का आग्रह किया.
.
Tags: Justice DY Chandrachud, Supreme court of india
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 09:52 IST