स्‍वैग तो बनता है…हेलीकॉप्टर नहीं, दूल्हा-दुल्हन को पसंद आ रही इन स्‍पेशल कारों की सवारी, देशभर में डिमांड

अंकित राजपूत/जयपुर: इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. अक्सर लोग शादियों को यादगार बनाने के लिए किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. जबकि बैंड बाजा या फिर रॉयल विंटेज कार से शादियों में अलग ही रौनक आ जाती हैं. वहीं, लोग शादियों-पार्टियों में दूल्हे, दुल्हन और वीआईपी गेस्ट के लिए विंटेज कार की तलाश में रहते हैं. बता दें कि जयपुर अपनी विंटेज कारों के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. यहां की विंटेज कारों ने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और तमाम नामचीन हस्तियों की शादियों में रौनक बिखेरी हैं.

दरअसल राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में एक विंटेज कार रेंटल की फेमस शॉप है. इस जगह 70 साल पुरानी विंटेज कारें हैं. वहीं, इन कारों की डिमांड पूरे भारत में है. इस समय 7 लग्जरी विंटेज कार हैं, जिनमें फोर्ड विंटेज 1954, एंटीक विंटेज, मार्गन प्लस 1961 और शेवरले विंटेज शामिल हैं. इनकी कीमत करोड़ रुपये में हैं.

15 हजार में रेंट पर मिल जाएगी कार
विंटेज कार रेंटल के मैनेजर राममुकट चौधरी ने बताया कि हमारे यहां की विंटेज कारों में महेन्द्र सिंह धोनी, कपिल देव और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी बैठ चुकी हैं. शादियों और अन्य कार्यक्रमों के लिए विंटेज कार किराए पर दी जाती है. इन कारों का किराया जयपुर में 15 हजार से शुरू होता है और अलग-अलग विंटेज कारों के हिसाब से लाखों रुपये तक है. साथ ही बताया कि जयपुर के बाहर अन्य शहरों और राज्यों में विंटेज कार के लिए लाखों रुपये किराया है, जिसमें ट्रांसपोर्ट का खर्च अलग होता हैं. साथ ही विंटेज कार के लिए स्पेशल डाइवर भी भेजते हैं. चौधरी के मुताबिक, कोई भी आसानी से हमारे यहां से विंटेज कार किराए पर ले सकता है.

बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और ऑडी का भी काफिला मौजूद
विंटेज कार रेंटल के मैनेजर राममुकट चौधरी ने बताया कि हमारे पास विंटेज कार के अलावा बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज और ऑडी जैसी गाड़ियां भी हैं जिसकी खूब डिमांड रहती हैं. विंटेज कार और इन गाड़ियों के किराए में अंतर होता है.लोग अपनी शादियों में रौनक बढ़ाने के लिए कार बुकिंग के लिए लाइन लगी रहती है. साथ ही बताया कि जयपुर के अलावा हम जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर और रणथंभौर में भी विंटेज कारें उपलब्ध करवाते हैं. आप विंटेज कार रेंटल की ऑनलाइन वेबसाइट से सीधे कार बुक कर सकते हैं.

Tags: Jaipur news, Local18, Wedding, Wedding Function

Source link

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी