Student Elections: हिमाचल की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी का दबदबा, 20 सीटें जीतीं

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र परिषद (शैक्षणिक सत्र 2023-24) के चुनाव विवि के तीनों परिसरों धर्मशाला, शाहपुर और देहरा में बुधवार को चुनाव संपन्न हुए. इन सभी स्कूलों में 20 विद्यार्थी निर्वाचित हुए. इसमें 9 विद्यार्थी निर्विरोध चुने गए. पांच स्कूलों में 11 सीटों हेतू  18 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले गए. कुल 45 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे, इसमें से सात के नामांकन रद्द हुए और ग्‍यारह उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए.

सीयू एचपी के बुधवार को संपन्न हुए छात्र संघ चुनावों में जहां एबीवीपी ने 20 सीटों पर जीत का दावा जताया है. वहीं, चुनाव प्रक्रिया में पॉलिटिकल प्रेशर का भी आरोप लगाया है. सीयूएचपी के एबीवीपी इकाई अध्यक्ष रितिक पटियाल  ने प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि चुनावों को लेकर यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल प्रेशर डाला जा रहा था, वहीं एमएलए तक की ओर से प्रेशर डाला गया.

कई जिलों से लोग सीयू चुनाव में माहौल बनाने के लिए भेजे गए थे. इसके बावजूद एबीवीपी ने सीयू छात्र संघ चुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि बाहरी लोग यूनिवर्सिटी से लाए जा रहे थे. स्टूडेंटस को लालच दिया जा रहा था. इसके बावजूद स्टूडेंटस ने एबीवीपी को समर्थन दिया है. क्योंकि एबीवीपी पिछले 13 साल से छात्र हित की लड़ाई लड़ती आ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मशाला के जदरांगल में सीयू भवन निर्माण हेतू भूमि चिन्हित की गई है. चिन्हित भूमि वन विभाग की होने के चलते पेड़ों को काटने की एवज में 30 करोड़ रुपये जमा करवाए जाने हैं, जो सरकार की ओर से जमा नहीं करवाए गए हैं.

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (HPCU) के देहरा कैंपस में बुधवार को डीआर पदों के लिए हुए चुनाव में ABVP के चारों प्रत्याशी विजयी हुए. एबीवीपी के देहरा कैंपस से पांच डिपार्टमेंट रिप्रजेंटेटिव चुने गए हैं, जिनमें से एक र्निविरोध निर्वाचित हुई है.

चुनाव में समाज विज्ञान स्कूल से ABVP के प्रत्याशी खेम राज शर्मा, दीपांशु, रवीना और नरेश कुमार ने जीत हासिल की है। इनके अलावा प्रदर्शन और दृश्य कला स्कूल से ABVP के प्रत्याशी नैना कटोच निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. चुनाव में कुल 7 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें ABVP के चार, NSUI का एक और आजाद दो प्रत्याशी शामिल थे.

Student Elections: हिमाचल की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी का दबदबा, 20 सीटें जीतीं

रिटर्निंग ऑफिसर प्रो संजीत सिंह ने बताया कि एचपीसीयू के देहरा कैंपस में पांच डिपार्टमेंट रिप्रजेंटेटिव पदों पर चुनाव थे, जिनमें एक पद पर प्रदर्शन और दृश्य कला स्कूल की नैना कटोच र्निविरोध निर्वाचित घोषित हुई है, जबकि समाज विज्ञान स्कूल के चार पदों पर सबसे ज्यादा मत हासिल करने वालों में खेम राज शर्मा, दीपांशु, रवीना और नरेश कुमार ने जीत हासिल की है. वहीं चुनावों में एनएसयूआई की आंचल ठाकुर, दो आजाद प्रत्याशियों आशिक और गोपाल चंद को शिकस्त मिली है.

Tags: Himachal pradesh, Shimla News Today

Source link

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी