लालू यादव से लेकर कालीन भैया तक… सबकी हड्डी चटका कर दर्द दूर करता है ये डॉक्टर, देशभर में जमाई धाक!

सच्चिदानन्द/पटना: आमतौर पर डॉक्टर बनने की चाहत रखने वाले विद्यार्थी 8वीं से ही इसके लिए मेंटली तैयार होने लगते हैं. मसलन साइंस सब्जेक्ट पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने लगते हैं. क्या कभी आपने सुना है कि कॉमर्स से स्नातक करने के बाद भी कोई विद्यार्थी डॉक्टर बनता है? कुछ ऐसी ही कहानी बिहार के आरा के रजनीश कांत की है. दरअसल वह कॉमर्स के छात्र होकर भी आज बेस्ट काइरोप्रैक्टिक की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. डॉ. रजनीश कांत अब तक लालू प्रसाद यादव से लेकर कई सेलिब्रिटी का दर्द चुटकी में दूर कर चुके हैं. वह एक ऐसे डॉक्टर हैं, जो कि बिना किसी दवा के अपने हाथों से ही लोगों के दर्द को भगा देते हैं.

आरा जिले के बेगमपुर मोहल्ले में जन्मे रजनीश कांत बचपन से ही अपने दोस्तों के शरीर के दर्द को हड्डी चटका कर ठीक कर देते थे. धीरे-धीरे आसपास के गांव वालों को भी इसकी जानकारी होने लगी. इसके बाद तो सभी अपने पुराने दर्द लेकर रजनीश के पास चले आते और दर्द से छुटकारा पाकर वापस जाने लगे. लोगों का इलाज करने के साथ रजनीश ने 2006 में बीकॉम किया. इसके बाद नौकरी की तलाश में पटना चले आए. यहां सॉफ्टवेयर डेवलपर का कोर्स किया और फिर नोएडा में प्लेसमेंट मिला. नोएडा में ही लोगों की सलाह पर रजनीश ने अपने इस हुनर को पेशा बनाने की ठानी.

फिर से की 12वीं और…
हड्डी चटका कर दर्द से निजात दिलाने वाले को काइरोप्रैक्टिक कहते हैं. इस बारे में जानकारी जुटाने के बाद रजनीश को पता चला कि इसके लिए इंटर में बायोलॉजी होना जरूरी है. इसके बाद रजनीश ने नौकरी छोड़ कर फिर से बायलॉजी से इंटर किया और पटना में लोन लेकर फिजियोथेरेपी का कोर्स पूरा किया. इस कोर्स के बाद 7000 की नौकरी मिली और इसी से लोन की ईएमआई भी कटती थी. धीरे-धीरे वे इसी क्षेत्र में जानकारी जुटाते गए और आगे की पढ़ाई करते गए. सालों तक चली इस मेहनत ने आज रजनीश को बेस्ट काइरोप्रैक्टिक की लिस्ट में शामिल करवा दिया है.

मुंबई में भी करते हैं इलाज
डॉ. रजनीश से इलाज करवाने के लिए आम से लेकर खास तक अपनी बारी का इंतजार करते हैं. पटना के साथ मुंबई में भी इनका क्लीनिक है. अब तक इन्होंने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, पंकज त्रिपाठी, खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी समेत साउथ के कई कलाकार का ट्रीटमेंट किया है. यही नहीं, डॉ. रजनीश दूसरों को भी इस तरीके से इलाज करने की ट्रेनिंग देते हैं. इसके लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. हर महीने की एक तारीख को करीब 100 मरीजों का इलाज फ्री में करते हैं. साथ ही स्पेशल चाइल्ड का ट्रीटमेंट फ्री या रियायती दर पर करते हैं.

Tags: Kajal Raghwani, Khesari Lal Yadav News, Lalu Prasad Yadav, Pankaj Tripathi, PATNA NEWS, Tejashwi Yadav

Source link

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी