नई दिल्ली : सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच जल्द ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगा. इसकी सिफारिश राज्य सरकार से की गई है. जल्द ही गृह मंत्रालय इस बाबत आदेश जारी करेगा. इससे पहले गुरुवार सुबह राज्यपाल कलराज मिश्र ने गृह मंत्री अमित शाह से इस बारे में विस्तार से चर्चा की और उन्हें हर अपडेट से अवगत कराया.
गोगोमेड़ी हत्याकांड की जांच में अब तक क्या-क्या हुआ
1. राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया
2. 72 घंटे में गोगामेड़ी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिखित भरोसे पर धरना ख़त्म
3. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने दर्ज कराई FIR, FIR में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के DGP का नाम
4. UAPA एक्ट, हत्या और कई संगीन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
5. रोहित सिंह, नितिन फ़ौजी, सम्पत नेहरा, रोहित गोदारा और गैंग्स से जुड़े अन्य बदमाशों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
6. ACP सोडाला श्याम सुन्दर राठौड़ करेंगे मामले की जांच
7. FIR में सुखदेव की पत्नी का आरोप- इंटेलिजेंस की इनपुट के बावजूद निवर्तमान CM गहलोत और DGP राजस्थान ने जानबूझकर नहीं करवाई सुरक्षा मुहैया
8. जयपुर के श्याम नगर थाने के प्रभारी और बीच प्रभारी को भी किया गया सस्पेंड
9. वारदात में शामिल दोनों हत्यारों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित
10. जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों पर 5-5 लाख का इनाम
.
Tags: Amit shah, NIA, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 10:55 IST