Rajasthan Election 2023:कोटड़ी में Pm मोदी ने कहा- कांग्रेस को इतनी बड़ी हार मिलने वाली है, सोचा भी नहीं होगा

Rajasthan Polls 2023: PM Modi election meeting in Kotri, Congress is going to get a big defeat

पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बुधवार को चुनावी सभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटड़ी में पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है, जनता ने भाजपा को अपना आशीर्वाद दे दिया है। इसी के साथ कांग्रेस सरकार के जाने की उलटी गिनती भी शुरू हो गई है। राजस्थान का बच्चा-बच्चा कह रहा है, हर मां-बहन कह रही है, गांव, शहर और ढाणी के लोग कह रहे हैं कि गहलोत जी कोनी मिले वोट जी। भीलवाड़ा के लोग कह रहे हैं कि गहलोत जी वोट-वोट कहीं नामड़े।

भाजपा के शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी ने कहा कि भीलवाड़ा ने मुझे जब-जब बुलाया है तब तब मैं आया हूं। भीलवाड़ा ने मुझे बिना मांगे सब कुछ दिया है। उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि भगवान देवनारायण पर आस्था रखने वाले सभी नौजवानों को कांग्रेस के दिल्ली के नेता चुनौती दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि गहलोत जी को फिर से सीएम बनाएंगे। दिल्ली के कांग्रेस के नेताओं का अहंकार देखिए।

‘जिसने परिवार के सामने कुछ भी बोला, वो मरा समझो’

पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोगों को कांग्रेस का इतिहास मालूम है। कोई भी कांग्रेस में सच बोले और सच बोलने के कारण इस परिवार को अगर थोड़ी सी भी असुविधा हो जाए, थोड़ा भी अगर चुभ जाए तो मान लेना कि उसकी राजनीति तो गड्ढे में गई। पूरे कांग्रेस में जिस-जिस ने परिवार के सामने कुछ भी बोला, वो मरा समझो। राजेश पायलट जी ने एक बार कांग्रेस के परिवार को उसकी भलाई के लिए चुनौती दी थी, एक बार। फिर वे भी झुक गए थे। लेकिन ये परिवार ऐसा है कि राजेश जी को तो सजा दी, उसके बेटे को भी सजा देने में पड़े हुए हैं। राजेश पायलट तो नहीं रहे, लेकिन उसकी जो लड़ाई है जो खुन्नस है। वह बेटे पर भी निकाल रहे हैं। कांग्रेस तबाह हो जाए, लेकिन जो परिवार के खिलाफ जो आवाज उठाएगा उसको तो बर्बाद करके ही रहेंगे। ये इनकी परिवारवादी राजनीति है।

‘अब कभी भी सीएम नहीं बन पाएंगे गहलोत जी’

मोदी ने कहा कि मैं इस तपोस्थली पर कांग्रेस को डंके की चोट पर कहता हूं, आप सब के आशीर्वाद से कहता हूं, माताओं-बहनों के समर्थन से कहता हूं कि राजस्थान में कांग्रेस को इतनी बड़ी हार मिलने वाली है कि कांग्रेसियों ने इसके बारे में सोचा भी नहीं होगा। इस बार उनके बड़े-बड़े दिग्गज भी बोरिया-बिस्तर लेकर घर जाने को मजबूर होने वाले हैं। पीएम ने कहा कि बांसवाड़ा में मैंने घोषणा की है कि अब राजस्थान में इस बार तो नहीं कभी भी गहलोत जी के नेतृत्व में कांग्रेस जिंदा नहीं हो सकती। न गहलोत जी अब कभी मुख्यमंत्री बन पाएंगे, इस बार नहीं कभी भी नहीं बन पाएंगे।

‘कांग्रेस सरकार में सांप्रदायिक लगातार तनाव बढ़ा’

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भीलवाड़ा के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि कैसे यहां कांग्रेस सरकार में सांप्रदायिक तनाव लगातार बढ़ा है। कांग्रेस ने यहां उन्मादी लोगों को खुली छूट दे रखी है। कांग्रेस सरकार रही तो यहां पलायन और बढ़ेगा। महिलाओं और गरीबों पर अत्याचार और बढ़ेगा। इसलिए आज समय की मांग है कि राजस्थान सरकार से कांग्रेस को हमेशा-हमेशा के लिए हटाया जाए। कांग्रेस को हटाएंगे, चुन-चुन कर साफ कर देंगे। कांग्रेस को साफ कौन कर सकता है, सिर्फ आपका एक वोट साफ कर सकता है। मोदी वहीं है जहां कमल। इसलिए कमल का बटन दबाएं।

Source link

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी