
मोहम्मद शमी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप के बाद अपने घर लौट चुके हैं। शमी ने अपनी मां के साथ फोटो भी शेयर की है। यह फोटो शेयर करते हुए शमी ने लिखा कि उनकी मां उनके लिए बहुत मायने रखती हैं। इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही अपनी मां के ठीक होने की उम्मीद जताई है। इस तस्वीर में शमी अपनी मां को गले लगाए हुए दिख रहे हैं।
वनडे विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। सबसे अहम बात यह है कि शमी को शुरुआती चार मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बावजूद वह सबको पछाड़ते हुए विकेट लेने की रेस में सबसे आगे निकल गए। भारतीय जमीन पर किसी तेज गेंदबाज का यह प्रदर्शन अविश्वसनीय है। शमी विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
A post shared by ???????????????????????????????? ???????????????????? (@mdshami.11)
वनडे विश्व कप फाइनल के दौरान शमी की मां की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था। हालांकि, शमी इस दौरान भी देश के लिए मैच खेल रहे थे। टीम इंडिया को फाइनल में हार झेलनी पड़ी, लेकिन शमी के प्रदर्शन की सभी ने तारीफ की। 33 साल के मोहम्मद शमी अगले विश्व कप में भी टीम इंडिया के लिए कमाल कर सकते हैं और विदेशी जमीन पर विश्व कप जीतने में अहम रोल अदा कर सकते हैं।
विश्व कप के बाद शमी ने एक इंटरव्यू में अपनी मां को लेकर बात की थी और बताया था कि उनका परिवार उनके लिए बेहद मायने रखता है। शमी ने यह भी बताया था कि उनके परिवार के लोग ही उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं। हर मुश्किल में शमी का परिवार उनके साथ था। इसी वजह से वह इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहे हैं।