शाहरुख खान अपने दोनों प्रोजेक्ट ‘पठान’ और ‘जवान’ की जबर्दस्त सफलता से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके अलावा अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर भी खूब चर्चा में चल रहे हैं। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित, फिल्म का टीजर और फिल्म का पहला ट्रैक ‘लुट पुट गया’ पहले से ही इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस बीच अभिनेता ने अपने फैंस को फिल्म के नाम का अर्थ समझाया है।
Dunki is a way of describing an illegal journey across borders. It is pronounced डंकी. It’s pronounced like Funky…Hunky….or yeah Monkey!!! https://t.co/t0Et738SEk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 22, 2023
अभिनेता के इस मजाकिया अंदाज के फैंस कायल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख का यही अंदाज उन्हें सबसे हटकर बनाता है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख फिल्म की रिलीज से पहले किसी भी चीज का खुलासा नहीं करेंगे।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।’
R Madhavan: जूही चावला के साथ घर बसाना चाहते थे आर. माधवन, अभिनेता ने अपनी मां के सामने रखी थी इच्छा
इस बीच, ‘पठान’ और ‘जवान’ की मेगा सफलता के बाद शाहरुख 2023 में हैट्रिक की तलाश में हैं। वह दिसंबर में राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘डंकी’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि, ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है।