
देवदत्त पडिक्कल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को होने वाले हैं। उससे पहले फ्रेंचाइजियों के बीच खिलाड़ियों को लेकर ट्रेड की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच एक सहमति बनी है। राजस्थान के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल अगले साल केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलते दिखाई देंगे। फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक एलान कर दिया है। वहीं, तेज गेंदबाज आवेश खान राजस्थान की टीम के साथ जुड़ गए हैं।
आवेश खान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने गए हैं। उन्हें 2022 में लखनऊ ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। दूसरी ओर, देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस साल हुए आईपीएल से पहले आवेश और देवदत्त को उनकी टीमों ने रिटेन किया था।