ज्ञानोदय इंटरनेशनल में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

नीमच: ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया। इस कार्यक्रम में ज्ञानोदय ग्रुप की सभी संस्थाएँ सम्मिलित हुई । कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय बैंड द्वारा किया गया तत्पश्यात झंडा वंदन तथा बच्चों की आकर्षक परेड का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप जी पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल अतीत को याद करने के बारे में नहीं है, यह वर्तमान को अपनाने और भविष्य के निर्माण के बारे में भी है यह सीखने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने की आजादी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समपत स्वरुप जी जाजू (पूर्व विधायक) की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। सभी को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाई। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक उद्बोधन में हमें अपने संविधान के नियमों का पालन तो करना ही है लेकिन हमें स्वयं पर आत्मनियंत्रण करना भी । उन्होंने कहा की जिन 299 सदस्यों ने अभूतपूर्व सविधान की सरंचना की थी उनमें लाल माटी के बाशिंदे सीताराम जाजू ने अपनी बौद्धिक क्षमता, राष्ट्र प्रेम, सर्व मंगलकारी सोच जैसी विकासोन्मुख नीतियों जैसी विशेषताओं के बल पर संविधान की संरचना में अपने योगदान के हस्ताक्षर किये। नारी सशक्तीकरण के बारे में व नीमच की दलित वर्ग नारियों ने अपने देश की आजादी में अपना स्वर्णिम योगदान दिया और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में नरेंद्र व्यास, तरुण बाहेती, हेमंत प्रजापति, ज्ञानोदय ग्रुप की उपस्थित रहे। ज्ञानोदय ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल जी चौरसिया ने अपने उद्बोधन में संविधान के महत्व को बताते हुए  भाषण में कहा कि गणतंत्र का अर्थ है जनता द्वारा जनता का शासन। विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। ज्ञानोदय विश्वविद्यालय के प्राचार्य श्री हेमंत प्रजापति ने इस अवसर पर देश के भविष्य निर्माण के लिए सभी के योगदान की चर्चा की व स्वत्रंता सैनानी के बारे में बच्चों को बताया | कार्यक्रम में ज्ञानोदय ग्रुप की निर्देशिका महोदया डॉ. माधुरी चौरसिया की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र – छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी, इस मौके पर विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, नाटक और काव्य का मंचन किया।छात्रों ने बड़े ही आकर्षक ढंग से एक एक से बढ़ कर एक नृत्य , समूह गायन के माध्यम से देश प्रेम प्रस्तुत किया। बच्चों ने आर्कषक नृत्य नाटिका में महिलाओं की समस्या, ऐ वतन मेरे वतन आदि विषय को चित्रित करते हुए अपने मन की बात कहीं। नन्हे मुन्ने बच्चों ने राष्ट्र-भक्ति से ओत प्रोत कविता प्रस्तुत की। सभी प्रस्तुतियों को दर्शको की विशेष सराहना प्राप्त हुई। ज्ञानोदय ग्रुप की सभी संस्थाओ के प्राचार्य व् स्टाफ इस अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका खुशबू द्वारा किया गया। विद्यालय की निर्देशिका महोदया डॉ. गरिमा चौरसिया ने राष्ट्रीय पर्व के इस शुभ अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में अपने धन्यवाद् उत्बोधन में वाईस हैड गर्ल श्रद्धा धाकड़ ने अतिथियों तथा अभिभावकों आदि का धन्यवाद प्रेषित किया।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी