नीमच: सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपूर्ण म.प्र. में दिनांक 01-01-25 से 31-01-25 तक “ सडक सुरक्षा माह -2025 परवाह ” थीम अंतर्गत सडका दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 10 प्रतिशत तक कमी लाने के उददेश्य से यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालको की चैकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल, अति.पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक की अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान, सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर एवं यातायात टीम द्वारा शहर में संचालित हो रहे ऑटो चालको को चेक किया गया। नीमच में शहर लगभग 400 से अधिक ऑटो संचालित हो रहे है जो कि शहर मे एक स्थांन से दुसरे स्थान यात्री/सवारीया को लाने ले जाने का कार्य करते है। शहर में चलने वाले अधिकतम ऑटो चालको के पास वाहन के दस्तावेज जैसे परमिट, बीमा, लायसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड आदि चेक किये गये । कई ऑटो ऐसे है जिनके दस्तासवेज पूर्ण नही पाये गये। साथ ही शहर से संचालित होने वाले ऑटो चालको की कई बार शिकायत हुई है कि वो सवारियों से मापदण्ड अनुसार न लेकर अतिरिक्त किराया वसूल कर रहे तथा ऑटो चालको की प्राप्त शिकायतों को देखते हुए उक्त वाहनों की चैकिंग की गई। ऑटो चालको द्वारा बताया गया की वर्तमान में ऑटो के नवीन परमिट बनाने में कुछ समस्याएं आ रही है जिससे उनके द्वारा समय की मांग की गई यातायात विभाग द्वारा ऑटो चालको की पूर्व में भी बैठक ली जाकर उन्हे हिदायत दी की गई थी कि वो अपने वाहनो के दस्तावेज पूर्ण करवा ले परंतु उनके द्वारा वाहनों के दस्तावेज पूर्ण नही कराये गये। आज की गई कार्यवाही ऑटो यूनियन अध्यक्ष के द्वारा दस्तावेज पूर्ण कराये जाने हेतु समय की मांग की गई। जिस पर उन्हे अतिरिक्त समय दिया गया यदि उनके द्वारा दिये गये समय में दस्तावेज पूर्ण नही कराये गये तो चालानी कार्यवाही की जाकर बीना परमिट ऑटो के कोर्ट के चालान बनाये जावेगें । आज की गई कार्यवाही में 01 ऑटो चालक के विरूद्ध शराब पीकर वाहन चलाने पर 185 एमव्ही एक्ट का चालान बनाया गया तथा 26 अन्य ऑटो चालको के चालान बनाये गये इस प्रकार कुल 27 चालान बनाये जाकर बनाकर 19300 रू समन शुल्कन वसूला किया गया।
