ग्राम खोर के युवा समाज सेवी राकेश प्रजापत के द्वारा अति सराहनीय पहल एवं शाला परिवार की ओर से संस्कृत कार्यक्रम संपन्न

खोर:  ग्राम खोर के निवासी युवा ठेकेदार राकेश प्रजापत की एक अनूठी पहल के चलते ग्राम खोर में उपस्थित शासकीय पीएम राइस स्कूल के लगभग समस्त छात्र-छात्राओं को समाज सेवा को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्राचार्य महोदया श्रीमती ज्योति पांडे से सहमति प्रदान कर जूते एवं मोझे निशुल्क सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत वितरण किए गए। वही स्कूल परिवार की और से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत मुख्य अतिथि में आमंत्रित कर भामाशाह राकेश प्रजापत, गुंजन पिता राकेश प्रजापत, मोहन नाथ योगी, गौतम सुथार, संजय कुमार पांड्या उपस्थित रहे । जहां स्कूल परिवार एवं उच्च कक्षा के छात्र-छात्राओं के द्वारा सभी अतिथियों का आदर्श सत्कार भी किया गया तत्पश्चात स्कूल परिवार के द्वारा पूरे वर्ष में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों के कार्यक्रमों द्वारा सम्मानित कर पुरुस्कृत किया गया वहीं दूसरी ओर पुरुस्कार आयोजन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा भिन्न-भिन्न देश भक्ति तो वही लोकगीत पर सुंदर नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया वहीं स्कूल परिवार ने उक्त सराहनीय निशुल्क वितरण कार्यक्रम हेतु भामाशाह प्रजापत परिवार का आभार प्रकट किया और शाला परिवार ने संदेश दिया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से हर समाज हर वर्ग के व्यक्ति को संदेश मिलेगा की आज के इस युग में समाज सेवा ही सर्व धर्म समाज सेवा होकर परोपकार का मार्ग है और आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा के क्षेत्र में यदि बढ़ावा देना है तो इस प्रकार का सराहनीय कदम प्रजापत परिवार की ओर से बढ़ाया गया है ठीक उसी प्रकार सबको आगे आना चाहिए।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी