नीमच: देश एंव प्रदेश के साथ-साथ सम्पूर्ण नीमच जिले मे भी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा,परम्परागत हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों संस्थाओं तथा विद्यालयों में झंडा वंदन के कार्यक्रम आयोजित कर तिरंगा फहराया गया। जिला मुख्यालय नीमच पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने झंडा वंदन कर मार्च पास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री डॉ.मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 नीमच में आयोजित समारोह में प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एस.पी.श्री अंकित जायसवाल एवं परेड कमाण्डर श्री विक्रम सिह भदोरिया के साथखुली सफेद जीप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। आकाश में शांति के प्रतिक रंग बिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये। समारोह में सी.आर.पी.एफ.के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्ष फायर किए गये तथा परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री विक्रमसिह, सेकण्ड परेड कमाण्डर सुबेदार श्री सुरेश सिसोदिया के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। इस आकर्षक भव्यपरेड में सबसे आगे निरीक्षक श्री एस.एन.त्रिपाटी के नेतृत्व में सीआरपीएफ की प्लाटून एवं उप निरीक्षक श्री सुनील वास्कले के नेतृत्व में एसएएफ की प्लाटून चल रही थी। उसके बाद क्रमशः उपनिरीक्षक श्री असलम पठान के नेतृत्व में जिला पुलिस बल की टुकडी,उप निरीक्षक सुश्री शशीकला चौहान के नेतृत्व में जिला महिला पुलिस बल की टुकडी़, श्रीमती पुष्पा पंवार के नेतृत्व में नगर सेना की टुकडी़, वन रक्षक श्री अंतिम हरितके नेतृत्व वन विभाग की प्लाटून एवं सुश्री करीना अहीर के नेतृत्व में एनसीसी सीनीयर के प्लाटून ने भव्य परेड प्रस्तुत की। परेड के दूसरे समूह में सुश्री शकीना हाशमी के नेतृत्व में एन.सी.सी. जुनियर सी.एम. राईज स्कूल, सुश्री दुर्गेश्वरी सैनी के नेतृत्व में सीएम राईज स्कूल के गाईड दल, विनायक शर्मा के नेतृत्व में उत्कृष्ट स्कूल नीमच के स्काउट दल, सुश्री कोसर जहॉं के नेतृत्व में कन्या उ.मा.वि. नीमच सिटी के रेडक्रास दल, श्री पियूष सागर के नेतृत्व में शा.उ.मा.वि. क्र.2 के रेडक्रास दल, सुश्री पायल मेघवाल के नेतृत्व में शौर्यादल एवं श्री मोहम्मद इस्लाम के नेतृत्व में सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल नीमच के बैण्ड की प्लाटून ने परेड में भाग लिया।
