निम्बाहेड़ा: विधानसभा अध्यक्ष देवनानी की तबियत बिगड़ने के पश्चात जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मिलने के लिए मंगलवार को पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान राज्य के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा एवं संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल भी साथ मौजूद रहे। बैरवा एवं कृपलानी ने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी से मिलकर उनकी कुशलता पूछी एवं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
