इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब नीमच की बैठक सम्पन्न, नवीन पाटीदार बने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष व अब्दुल अली ईरानी बने सचिव

नीमच: जिले के पत्रकार नवीन पाटीदार (केलूखेड़ा) को आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब नीमच का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वीर पार्क रोड़ स्थित बाबजी ग्रुप वॉईस ऑफ एमपी कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई, बैठक के दौरान आने वाले नए सत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब की विधिवत प्रक्रिया के तहत वर्तमान अध्यक्ष नवीन पाटीदार (केलूखेड़ा) पर उपस्थित सभी सदस्यों ने पुनः अपना विश्वास व्यक्त करते हुए नए सत्र 2025-26 के लिए अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी। वही संगठन के सचिव के रूप में अब्दुल अली ईरानी को नियुक्त किया गया। गौरतलब है कि नवीन पाटीदार बाबजी नेटवर्क के ग्रुप एडिटर है वही अब्दुल अली ईरानी नेटवर्क में चीफ रिपोर्टर के रूप में सेवाए दे रहें। वहीं बैठक के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब नीमच के सभी सदस्यों का व्यक्तिगत जीवन बीमा संस्था की ओर से करवाये जाने का निर्णय लिया गया, एवं बैठक में इस बात पर सहमति बनीं कि यदि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब से कोई पत्रकार साथी जुड़ना चाहता है, तो वह सदस्य्ता ले सकता है। साथ ही बैठक के दौरान नए सत्र जनवरी 2025 में सभी सदस्यों को वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा करने की भी बात कही गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन ने कहा कि पत्रकारिता आज जिस दौर से गुजर रही है इसके बारे मे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नही है क्योंकि सभी इससे वाकिफ है। लोकतंत्र के सभी स्तंभों को कुछ ना कुछ मिला मगर दुर्भाग्य है कि चौथा स्तंभ कहलाने वाला हमारा पत्रकार आज भी अपने हक से वंचित है। पत्रकारों का दो दशक पहले जो सम्मान था आज उसे धूमिल किया जा रहा है। इसलिए पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने वह उन्हें पूर्णरूपेण सम्मान दिलाने के लिए संगठन की अत्यंत आवश्यकता है उसी का मूर्तरूप आज का यह निर्वाचन ले रहा है जो पत्रकारों के साथ खड़ा होकर उनकी लड़ाई लड़ता रहेगा । और उनके सम्मान को बनाए रखेगा।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी