भरभड़िया: नवग्रह एवं श्री शनिदेव मूर्ति स्थापना का आयोजन आज 11 जनवरी शनिवार से प्रारम्भ होगा। इस विशाल 6 दिवसीय आयोजन में श्री शनिदेव की मूर्ति स्थापना के साथ साथ अन्य कार्यक्रम भी सम्मिलित होंगे। जिसमें सर्वप्रथम आज 11 जनवरी शनिवार को कलश यात्रा सुबह 8:00 बजे निकलेगी वही रात्रि में महिला जागरण का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन 12 जनवरी रविवार को पुरूषो द्वारा भजन कीर्तन किया जावेगा। इसी कड़ी में तीसरे दिन 13 जनवरी सोमवार को दिन में सम्पूर्ण यज्ञ होगा साथ ही विद्वान पंडितों द्वारा शनिदेव के मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ कर श्री शनिदेव महाराज की कथा की जाएगी। कार्यक्रम के चौथे दिन 14 जनवरी मंगलवार को रात्रि में सुंदरकांड का आयोजन किया जायेगा व पांचवे दिन 15 जनवरी बुधवार को श्री नवग्रह शनिदेव महाराज की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम प्रातः 10:31 से 12:31 के मध्य किया जायेगा व दिन में यज्ञ पूर्णाहुति की जायेगी। इसी कार्यक्रम के अंतिम छटवें दिन 16 जनवरी गुरुवार को सुबह हरि बोल प्रभात फेरी निकलेगी, जिसमे 251 गाँवो की उपस्थित रहेगी जो सुबह 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगी। आयोजन सम्मापन के बाद दोपहर 1:00 बजे से प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होगा। इस आयोजन में सभी समस्त ग्रामवासियों ने विशेष आग्रह किया है कि इस आयोजन में अधिक से अधिक धर्मप्रेमी जनता पधारे व आयोजन का लाभ ले।
