सडक सुरक्षा माह 2025 अतंर्गत यातायात विभाग एवं नगर पालिका के समन्वय से रोड इंजीनियरिंग का कार्य प्रारंभ

नीमच: सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपूर्ण म.प्र. में जारी आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा जिले के प्रमुख मार्गो एवं चौराहो का भ्रमण कर रोड इंजीनियरिंग कार्यो की कार्ययोजना तैयार कर सडक सुरक्षा समिति बैठक के दौरान प्रस्तुत की गई। शहर के प्रमुख मार्गो पर स्पी्ड ब्रेकर क्षतिग्रस्त होने से वाहनो की दुर्घटनाओं की संभावना अत्यधिक रहती है । स्पीड ब्रेकर यदि दुर से दिखाई दे तो वाहन चालक वाहन को धीमा कर आगे बढता है जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना कम हो जाती है। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पु‍लिस अधीक्षक की अभिषेक रंजन के निर्देशन एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाति चौपडा एवं नगर पालिका के सहयोग से शहर के प्रमुख मार्गो हेतु तैयार कार्ययोजना अनुसार चौपडा चौराहा से कलेक्टर चौराहा तक गोमाबाई रोड पर स्पीड ब्रेकर सुधारीकरण , रंगरोगन, एवं रोड मार्किंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिससे रोड एक्सीेडेंट में निश्चित ही कमी आवेगी।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी