शहर व ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा कल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा

नीमच: मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्र में विजयपुर एवं बुधनी में चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने का जघन्य अपराध किया गया है, विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में तो आम मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया है एवं भारतीय जनता पार्टी के असामाजिक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है और दलित समाज के लोगों के साथ मारपीट की गई है उनकी फसलों को जलाकर नुकसान पहुंचाया गया है । इससे यह प्रतीत होता है कि भाजपा लोकतंत्र एवं दलित विरोधी है ।इस तारतम्य में जिला कांग्रेस के मार्ग दर्शन मे अनिल चौरसिया एवं जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल मार्ग दर्शन मे व प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिले के नीमच शहर ब्लाक 1,2 व नीमच ग्रामीण ब्लाक 1,2 के लोकतंत्र की हत्या करने एवं दलित विरोधी भारतीय जनता पार्टी के विरोध में कल 22 नवंबर 2024 को प्रातः 11:00 से 1.00 बजे तक अंबेडकर प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात कलेक्टर महोदय को राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। सांसद ,विधायक पूर्व सांसद पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी अखिल भारतीय एवं प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, विधानसभा 2023 के विधानसभा प्रत्याशी एवं 2024 के कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी, निर्वाचित संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेस जनों, मोर्चा संगठन के पदाधिकारी, विभाग एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता से भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है । *

उक्त जानकारी :- राकेश अहीर-शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी 1

महेंद्र मोनू लोक्स-शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी 2

बलवंत पाटीदार-ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस कमेटी 1

विनोद सिंह भंवरासा-ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस कमेटी 2 ने दी।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी