नीमच: जिले के सभी सामुदायिक स्वच्छता परिसरों(सीएचसी) में पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। साथ ही साफ-सफाई भी करवाएं। गांवों में चौक, नालियों को खुलवाएं, नालियों की साफ-सफाई करवाएं। जल संरचनाओं, कुओं, बावडियों और हेडपम्पों की साफ-सफाई के कार्य करवाएं। सेग्रीगेशन शेड को क्रियाशील करवाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में “हमारा शोचालय, हमारा सम्मान अभियान” की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, जनपदों के सीईओ, परियोजना अधिकारी श्री सुशील दौराया, सहायक यंत्री, एवं शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया, कि जिले में 19 नवम्बर 2024 विश्व शौचालय दिवस सें 10 दिसम्बर 2024 मानव अधिकार दिवस तक “हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान” आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत व्यक्तित शौचालय के आनलाईन प्राप्त आवेदनों का निराकरण व पात्र हितग्राही को स्वीकृति पत्र वितरण और सामुदायिक शौचालयों का भौतिक सत्यापन व मरम्मत कार्य पूर्ण करवाया जायेगा । इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों एवं स्वच्छता मित्रों, स्वयं सेवकों को पुरुस्कृत भी किया जावेगा । बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यो एवं मनरेगा के कार्यो की भी समीक्षा की गई।